बच्चे के अगवा करने का प्रयास

बच्चे के अगवा करने का प्रयासफतुहा. थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से रुपये को लेकर एक बच्चे को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर, घोसवरी चंपापुर निवासी अजीत प्रसाद की पत्नी अपने बच्चे के साथ स्टेशन रोड रेलवे काॅलोनी में किराये के मकान में रहती है. उसकी जमीन पटना-बख्तियारपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:00 PM

बच्चे के अगवा करने का प्रयासफतुहा. थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से रुपये को लेकर एक बच्चे को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर, घोसवरी चंपापुर निवासी अजीत प्रसाद की पत्नी अपने बच्चे के साथ स्टेशन रोड रेलवे काॅलोनी में किराये के मकान में रहती है. उसकी जमीन पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर थी, जिसमें उसे चार लाख रुपये मुआवजे की राशि सरकार की ओर से मिली थी. इसी राशि को हड़पने की नीयत से चंपापुर निवासी टुनटुन राय ने अजीत प्रसाद का पुत्र अमित कुमार को बुधवार की दोपहर अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन बच्चा द्वारा हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जुट गये, जिससे अगवा करनेवाले बच्चे को छोड़ वह फरार हो गया. इस संबंध में बच्चे की मां सावित्री देवी ने फतुहा थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रेन से कट कर युवक की मौतफतुहा. रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के पास डीएमयू पटना-झाझा पैसेंजर से कट कर युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजा पाकड़ (वैशाली) निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र दुर्गेश कुमार 30 वर्ष के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version