पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक दबंग जमीन पर कर रहे कब्जापटना सिटी. सर! दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. यह फरियाद लेकर बुधवार को हरमंदिर गली में रहनेवाले सेवादार कामता सिंह की पत्नी शकुंतला देवी एसडीओ के जनता दरबार में पहुंची थीं. दरबार का संचालन कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बाइपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:32 PM

पटना सिटी की खबरें एक दबंग जमीन पर कर रहे कब्जापटना सिटी. सर! दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. यह फरियाद लेकर बुधवार को हरमंदिर गली में रहनेवाले सेवादार कामता सिंह की पत्नी शकुंतला देवी एसडीओ के जनता दरबार में पहुंची थीं. दरबार का संचालन कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बाइपास थाना के महादेव स्थान के समीप स्थित जमीन मामले में थानाध्यक्ष को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. फतुहा के सुपनचक निवासी मधुसुदन साह ने भी रंगदारी व धमकी की शिकायत दर्ज करायी. न्यू अजीमाबाद में स्थित गोदाम को खाली कराने की गुहार वंदानंद गिरि ने लगायी. मो सुलेमान ने राय जयकृष्ण रोड में स्थित कब्रिस्तान घेराबंदी की गुहार लगायी है. राशन कार्ड के लिए सरोज देवी, संजय कुमार, मूर्ति देवी आदि ने आवेदन दिया. युवती बरामद, युवक गिरफ्तार पटना सिटी. पंडारक थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग में अगवा युवती को मेहंदीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर पंडारक पुलिस को सौंपा है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पंडारक थाना कांड संख्या 171/15 में मोकामा निवासी शंभु कुमार को गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया गया है. यह लोग लोहा के पुल मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे थे. वहीं से युवती को बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया. जुआरी फरार, साइकिल व बाइक जब्त पटना सिटी. मेहंदीगंज पुलिस ने जुआ खेलनेवालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए रानीपुर में छापेमारी की. पुलिस टीम के पहुंचते ही जुआ खेल रहे लोग फरार हो गये. पुलिस ने मौके पर बाइक व साइकिल बरामद की है. आंगनबाड़ी केंद्र में बदलाव के लिए बनेगा कानून : मंत्री मंत्री को पता नहीं किराये के मकान में चलता आंगनबाड़ी केंद्र सेविका निर्भीक होकर करें कार्यप्रतिनिधि, पटना सिटी समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में पारदर्शिता आये, इसके लिए कुछ कानून बनाया जायेगा. सेविका निर्भीक होकर लाभार्थियों के बीच योजना का लाभ पहुंचाएं. मंत्री बुधवार को कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति, गुलजारबाग द्वारा संचालित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से उक्त बातें कहीं. मंत्री से जब पत्रकारों ने यह जानना चाहा कि अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में संचालित होते हैं. किराया बकाया होने की स्थिति में मकान मालिक घर खाली करा देते हैं, ऐसे में केंद्र कहां संचालित हो. इस पर मंत्री ने कहा कि जानकारी नहीं है कि किराये के भवन में संचालित होता है और वर्षों से किराया बकाया है. इस मामले में विभाग के अधिकारियों को तलब करेंगी. मंत्री ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी घोषित किये जाने के सवाल पर कहा कि यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ व केंद्र सरकार के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है. ऐसे में सरकारी कर्मी घोषित करने पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. सरकार ने मानदेय बढ़ाने का काम किया है. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सेविका अपना काम बेहतर तरीके से करें, यही उनकी पहली प्राथमिकता है. मौके पर पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता भी मौजूद थे़ बॉक्सछात्रवृत्ति राशि का वितरणपटना सिटी़ शिक्षित बालिका परिवार व समाज में शिक्षा की लौ फलायेगी, तभी शहर, राज्य व राष्ट्र का विकास हो पायेगा. यह बात समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने बुधवार को कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति, गुलजारबाग द्वारा संचालित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति राशि के वितरण पर आयोजित समारोह में कही. मंत्री ने शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे बच्चियों में गुणात्मक शिक्षा दें. उन्हें मानवीय मूल्यों से लैस करें. विद्यालय के विकास व प्लस टू की दिशा में कार्य करने का भरोसा मंत्री ने दिया. समारोह को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी वर्मा, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, जदयू नेता चंद्रशेखर, राजद नेता राजकुमार मेहता, समिति के अध्यक्ष पारसनाथ मेहता व महामंत्री नीरज मेहता ने भी संबोधित किया और छात्रवृत्ति बांटी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मनोरमा कुमारी ने की. संचालन संजय कुमार ने किया. मौके पर अरविंद कुमार, अशोक कुमार मेहता, पंकज कुमार सिंह, चंद्रदीप मेहता, विनय कुमार मेहता, संजीत कुमार, विनय कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. छात्रवृत्ति राशि दशम वर्ग के 145 छात्राओं के बीच बांटी गयी. प्रति छात्रा 1800 रुपये की दर से वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version