20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें की तीन

पटना सिटी की खबरें की तीन नये साल का जश्न मनाने पार्को में जुटेगे लोग प्रतिनिधिपटना सिटी. शुभ संकल्पों व आशाओं की किलकारियों में नूतन वर्ष मनाने को ले लोगों में पिकनिक स्पॉट को लेकर मंथन हो रहा है इधर पुलिस प्रशासन भी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की रणनीति बनायी है. खुशगबार […]

पटना सिटी की खबरें की तीन नये साल का जश्न मनाने पार्को में जुटेगे लोग प्रतिनिधिपटना सिटी. शुभ संकल्पों व आशाओं की किलकारियों में नूतन वर्ष मनाने को ले लोगों में पिकनिक स्पॉट को लेकर मंथन हो रहा है इधर पुलिस प्रशासन भी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की रणनीति बनायी है. खुशगबार मौसम में नये साल का स्वागत करने वालों की भीड़ कुम्हरार उत्खन्न स्थल पार्क, मंगल तालाब पार्क, बेगमपुर स्थित जगदेव पार्क, नुरानी बाग पार्क, चिल्ड्रेन पार्क मोगलपुरा, नवशक्ति निकेतन पार्क हमाम, महात्मा गांधी सेतु गंगा तट,या फिर गंगा तट पर लोगों की भीड़ जुटेगी. इतना ही नहीं मंदिरों में भी लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए नये साल पर जुटती है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुम्हरार पार्क में दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. जबकि गंगा नदी में नाव की गश्ती की जायेगी. थानाध्यक्षों को भी प्रमुख पार्क व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी का आदेश दिया गया है. इसके साथ पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस व महिला आरक्षी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. खबरों की सूची-एसटीएफ ने युवक को उठाया,विरोध में सड़क जाम हंगामा -बदमाशों ने व्यापारी के उड़ाये 75 हजार -लापता होने के दिन निकाला था एटीएम से दस हजार अगवा इंजीनियरिंग छात्र का सुराग नहीं, पुलिस तफ्तीश में जुटी -युवती बरामद, युवक गिरफ्तार -गुमराह कर रही महागठबंधन की सरकार : रामकृपाल -समाज में फैलेगी शिक्षा की लौ : मंत्री -आंगनबाड़ी केंद्र में बदलाव को ले बनेगा कानून : मंत्री -शताब्दी गुरुपर्व में नये लुक में दिखेगा तख्त साहिब का परिसर भूमिगत पार्किंग व यात्री कमरों का चल रहा निर्माण -संगत विद्यालय व भवनों में ठहराये जायेगे 349 वें प्रकाशोत्सव की तैयारी में जुटा-दबंग जमीन पर कर रहे कब्जा-जुआरी फरार, साइकिल व बाइक जब्त -खाना बनाने में महिला जली -नये साल का जश्न मनाने पार्को में जुटेगे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें