बिजली चोरी में जुर्माना
बिजली चोरी में जुर्माना बिजली चोरी में जुर्मानाप्रतिनिधिपटना सिटी. गायघाट विद्युत कार्यालय के एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंटू ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नूरानीबाग में नवनिर्मित मकान में टोका फंसा बिजली चोरी करने के मामले में मो. समीर पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जबकि गुलबी घाट में मीटर बाइपास कर […]
बिजली चोरी में जुर्माना बिजली चोरी में जुर्मानाप्रतिनिधिपटना सिटी. गायघाट विद्युत कार्यालय के एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंटू ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नूरानीबाग में नवनिर्मित मकान में टोका फंसा बिजली चोरी करने के मामले में मो. समीर पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जबकि गुलबी घाट में मीटर बाइपास कर लाज चला रहे सुबोध कुमार पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी में कनीय अभियंता भी थे.