गांधी मैदान में भी होगी नये साल की मस्ती

गांधी मैदान में भी होगी नये साल की मस्ती संवाददाता, पटना शहरवासी इस बार गांधी मैदान में भी नववर्ष की मस्ती का आनंद ले सकेंगे. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने पहली बार गांधी मैदान में एक जनवरी को रॉक म्यूजिक बैंड ऑर्केस्टा व डीजे की व्यवस्था की है. इंडियन आइडल फेम केशव त्योहार कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:32 PM

गांधी मैदान में भी होगी नये साल की मस्ती संवाददाता, पटना शहरवासी इस बार गांधी मैदान में भी नववर्ष की मस्ती का आनंद ले सकेंगे. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने पहली बार गांधी मैदान में एक जनवरी को रॉक म्यूजिक बैंड ऑर्केस्टा व डीजे की व्यवस्था की है. इंडियन आइडल फेम केशव त्योहार कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि नववर्ष पर शहर के लोगों को घूमने के अवसर सीमित होते है. इसके चलते चिड़ियाखाना और इको पार्क में अधिक भीड़ रहती है. इसको देखते हुए पहली बार गांधी मैदान में भी फन जोन बनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम एक जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. जिसका लोग बड़ी संख्या में लुत्फ उठा सकेंगे. मैदान में बच्चों के लिए भी जंपिंग स्लाइड, झूला, कूद जोन व चिल्ड्रेन गम आदि की व्यवस्था रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version