रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन संवाददाता, पटना सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट सहित अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को मार्च निकाला गया. साथ ही सहायक मंडल अभियंता पटना जंकशन कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया. मार्च का नेतृत्व इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री सुनील […]
रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन संवाददाता, पटना सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट सहित अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को मार्च निकाला गया. साथ ही सहायक मंडल अभियंता पटना जंकशन कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया. मार्च का नेतृत्व इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री सुनील सिंह एवं नीरज कुमार ने किया. श्री सिंह ने बताया कि नौ मांगों को लेकर यह मार्च निकाला गया था. रेल प्रशासन को चेतावनी दी गयी है कि अगर हमारी मांगों पर छह मार्च तक विचार नहीं किया गया, तो कर्मचारी सात मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. वहीं, इसीआरकेयू के महामंत्री शशिकांत पांडेय ने कहा कि सात मार्च से होने वाले आंदोलन में सभी रेल कर्मचारी शामिल होंगे.