रनवे पर आया कुत्ता, बाल-बाल बचे यात्री

रनवे पर आया कुत्ता, बाल-बाल बचे यात्रीएयर इंडिया के विमान में सवार 171 यात्री बाल-बाल बचे अमृतसर. दुबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान पर सवार 171 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए जब विमान धीरे-धीरे चल रहा था तभी रनवे पर एक कुत्ता दिखाई पड़ा. इसके बाद पायलट राजासांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 11:05 PM

रनवे पर आया कुत्ता, बाल-बाल बचे यात्रीएयर इंडिया के विमान में सवार 171 यात्री बाल-बाल बचे अमृतसर. दुबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान पर सवार 171 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए जब विमान धीरे-धीरे चल रहा था तभी रनवे पर एक कुत्ता दिखाई पड़ा. इसके बाद पायलट राजासांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान को रोकने पर मजबूर होना पड़ा. हवाई अड्डे पर एक अधिकारी ने बताया कि कुत्ता अमृतसर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के अगले पहिये के पास अपराह्न तीन बजकर 10 मिनट पर उस वक्त दिखाई पड़ा जब विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर धीरे-धीरे चल रहा था. पायलट ने आपात ब्रेक लगाया और विमान को वापस लाया. विमान में सवार 171 यात्रियों को उतारा गया और विमान की विस्तार से तकनीकी जांच की गई. खासतौर पर ब्रेक दबाव और इंजन माउन्टिंग की स्थिति की जांच की गई.जरूरी जांच करने के बाद विमान चार घंटे के विलंब से शाम सात बजकर 13 मिनट पर रवाना हुआ.

Next Article

Exit mobile version