पुल नर्मिाण कंपनी के मैनेजर से मांगी रंगदारी
पुल निर्माण कंपनी के मैनेजर से मांगी रंगदारीबैरगनिया (सीतामढ़ी). बैरगनिया प्रखंड अंतर्गत लालबकैया नदी के फुलवरिया घाट से मेजरगंज प्रखंड के बहेड़ा गांव तक इंडोनेपाल सड़क व पुल का निर्माण करा रही कंपनी के पोजेक्ट मैनेजर से मंगलवार को अपराधियों ने लेवी की मांग की. बुधवार को इस मामले से आरपीइ इंफ्र प्रोजेक्ट लिमिटेड के […]
पुल निर्माण कंपनी के मैनेजर से मांगी रंगदारीबैरगनिया (सीतामढ़ी). बैरगनिया प्रखंड अंतर्गत लालबकैया नदी के फुलवरिया घाट से मेजरगंज प्रखंड के बहेड़ा गांव तक इंडोनेपाल सड़क व पुल का निर्माण करा रही कंपनी के पोजेक्ट मैनेजर से मंगलवार को अपराधियों ने लेवी की मांग की. बुधवार को इस मामले से आरपीइ इंफ्र प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुलिस को अवगत कराया है साथ ही सुरक्षा की मांग की है. स्थानीय थाना पुलिस मामले का खुलासा करने से परहेज कर रही है. इसी कारण पता नहीं चल सका है कि कितने लेवी की मांग की गयी है. लेवी मांगे जाने से कंपनी के अधिकारी व कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया है. एसपी हरिप्रसाद एस ने लेवी मांगे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि, कंपनी के कार्यस्थल व सामग्री स्थल फुलवरिया घाट, बहेड़ा व एसएसबी कैंप बैरगनिया के समीप पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. बता दें कि उक्त कंपनी को 24 किमी टू लेन सड़क व पुल बनाना है. सड़क का िनर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है, तो फुलवरिया घाट पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. कंपनी यहां उक्त एक वर्ष से काम कर रही है.