अपराध रोकने में सरकार विफल: रामकृपाल
जख्मी पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री मसौढ़ी : मंगलवार की शाम मसौढ़ी में पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था़ हालांकि, वे इस हमले में बाल–ल बच गये़ उक्त बातें बुधवार को पूर्व विधायक से मिलने उनके निवास कोल्हाचक पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं. उन्होंने कहा […]
जख्मी पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री
मसौढ़ी : मंगलवार की शाम मसौढ़ी में पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था़ हालांकि, वे इस हमले में बाल–ल बच गये़ उक्त बातें बुधवार को पूर्व विधायक से मिलने उनके निवास कोल्हाचक पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं.
उन्होंने कहा कि अपराध पर पूरी तरह अकुंश लगाने का दावा करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कलई खुल गयी है. राज्य में अपराध की घटनाओं में बेहतहाशा वृद्धि हो रही है़ इधर, स्थानीय विधायक रेखा देवी भी पूर्व विधायक को देखने गयी थीं.
हॉकर के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे : फुलवारीशरीफ. मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये अखबार के हॉकर मनोज कुमार वर्मा और सीआइडी में तैनात महिला सिपाही के पुत्र सागर कुमार की मौत की खबर सुन कर बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.
खगौल परिवार से मिलने नंदू टोला पहुंचे. अखबार के हॉकर के परिजनों को सांत्वाना दी. इसके बाद वे बेऊर के विद्या नगर पहुंचे. जहां मंत्री यादव ने सीआइडी में तैनात महिला पुलिसकर्मी मुन्नी देवी के घर जाकर रोते बिलखते परिजनों को ढ़ाढस बंधाया. इस दौरान साथ में भाजपा नेता रंधीर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.