सड़क पर उतरे लोग, हंगामा

विरोध : एसटीएफ ने युवक को घर से उठाया , जानकारी नहीं देने पर फूटा गुस्सा पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नन्मुहियां नारायण बाबू की गली के समीप में बुधवार को आंबेडकर काॅलोनी के लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया. आगजनी कर अशोक राजपथ को जाम कर रहे लोग पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:05 AM
विरोध : एसटीएफ ने युवक को घर से उठाया , जानकारी नहीं देने पर फूटा गुस्सा
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नन्मुहियां नारायण बाबू की गली के समीप में बुधवार को आंबेडकर काॅलोनी के लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया.
आगजनी कर अशोक राजपथ को जाम कर रहे लोग पुलिस द्वारा उठाये गये युवक की रिहाई करने की मांग कर रहे थे़ लोगों व परिजनों का कहना था कि यदि युवक अपराधी है, तो पुलिस उसे जेल भेजे. हालांकि, सड़क जाम कर रहे लोगों को को बाद में पुलिस ने समझा -बुझा कर हटाया.
सड़क पर उतरे लोग व युवक की पत्नी कालो देवी ने बताया कि बीते 26 दिसंबर की रात को आंबेडकर काॅलोनी में स्थित घर पर कुछ लोग खुद को पुलिस बताते हुए आये और राजा को उठा कर अपने साथ जबरन ले गये. इसके बाद परिवार व मुहल्ले के लोगों ने स्थानीय सुल्तानगंज थाना जाकर जानकारी चाही, तो पुलिसवालों ने कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद अगले दिन परिवार के लोग वरीय पुलिस अधीक्षक के यहां भी गये, वहां से भी कुछ भी जानकारी नहीं मिली.
पुलिस से भी झड़प
घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी युवक राजा के बारे में जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सड़क पर उतर हंगामा शुरू किया, तो मौके पर पहुंची पुलिस से भी झड़प हुई.
हालांकि, बाद में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव पहुंचे और मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित युवक को रंगदारी सेल ने उठाया है. सड़क जाम की वजह से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने वाले वाहनों के परिचालन मुश्किल हो रही थी. करीब साढ़े 11 बजे जाम हटाये जाने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया.

Next Article

Exit mobile version