खुशहाली की मांगीं दुआ, उर्स मेला का हुआ समापन

पटना : पटना हाइकोर्ट स्थित मजार पर अकीदतमंदों का जत्था उर्स के अंतिम दिन बुधवार को भी पहुंचा. देर शाम तक लोगों ने चादरपोशी की. लोग अपनी मुरादें लेकर पहुंचे थें और खुशहाली की दुआ मांगीं. हिंदू-मुसलिम बड़ी संख्या में पहुंचें हुए थे. हालांकि अंतिम दिन लोगों की भीड़ कम रही. लजीज व्यंजनों का लुत्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:06 AM
पटना : पटना हाइकोर्ट स्थित मजार पर अकीदतमंदों का जत्था उर्स के अंतिम दिन बुधवार को भी पहुंचा. देर शाम तक लोगों ने चादरपोशी की. लोग अपनी मुरादें लेकर पहुंचे थें और खुशहाली की दुआ मांगीं. हिंदू-मुसलिम बड़ी संख्या में पहुंचें हुए थे. हालांकि अंतिम दिन लोगों की भीड़ कम रही.
लजीज व्यंजनों का लुत्फ
मेले में पहुंचें लोगों ने कई लजीज व्यंजनों का जम कर लुत्फ उठाया. मेरठ से लेकर पटना तक के प्रसिद्ध खान-पानी की चीजें यहां मिल रही थी. अलग-अलग व्यंजनों के स्टॉल पर लोगों की भीड़ रही. जगह-जगह फूल और इत्र के स्टॉल सजे थे. मेले में महिलाओं ने श्रृंगार के सामान, तो बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी की. बच्चों ने झूलों का भी जम कर आनंद लिया. मेले में लोगों ने कैलेंडर, ताबीज, पत्थरों की अंगूठी सहित कई सामानों की खरीदारी की.
पटना : दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में फैसला लिया गया कि बिहार राज्य आवास बोर्ड दीघा के पश्चिम की भूखंड को घेराबंदी करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर संघर्ष समिति विरोध करेगा. इसको लेकर तीन जनवरी को दीघा के घोड़ दौड़ चौराहा पर समिति के बैनर तले सभा आयोजित किया जोयगा . इस मौके पर श्रीनाथ सिंह, दीपक चौरसिया, राजेश कुमार, विवेक कुमार,डॉ आरएन सिंह, संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
पटना : बिस्कोमान भवन परिसर स्थित बैंक रोड उपडाकघर को सीबीएस से जोड़ दिया गया है. बुधवार को इसका उद्घाटन बांकीपुर प्रधान डाकघर के वरीय डाक अधीक्षक आरवी चौधरी ने किया.
उन्होंन कहा कि सीबीएस से जुड़ा पटना का यह 24वां डाकघर है. आने वाले दिनों में अन्य डाकघरों को भी सीबीएस से जोड़ा जायेगा. इससे डाकघर के ग्राहकों को काफी लाभ होगा. इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर राजदेव प्रसाद, एसपीएम रितूरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version