बिप्रसे के सात पदाधिकारियों का तबादला
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के सात पदाधिकािरयों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भागलपुर के वरीय उपसमाहर्ता प्रीतम कुमार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. मूल कोटि के अधिकारी नवीन को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव और […]
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के सात पदाधिकािरयों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भागलपुर के वरीय उपसमाहर्ता प्रीतम कुमार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. मूल कोटि के अधिकारी नवीन को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव और बिहार राज्य कर्माचारी चयन आयोग के ओएसडी विनय कुमार को कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है.
पदस्थापना का इंतजार कर रहे राजेश भारती को श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश का आप्त सचिव और मधुबनी के आपदा प्रबंधन में अपर समाहर्ता शमीम को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफुर का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. बिप्रसे के मूल कोटि के पदाधिकारी श्रीबाबू यादव को पथ निर्माण विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है. पूर्णिया के संयुक्त निदेशक, चकबंदी नवल किशोर को इसी पद पर पटना में तैनात किया गया है.