नीतीश को नहीं चाहिए सर्टिफिकेट

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नही है. वो बेस्ट सीएम थे, बेस्ट सीएम हैं और बेस्ट सीएम रहेंगे. भाजपा नेता सुशील मोदी की दाल बिहार में तो नहीं गली, लेकिन केंद्र में भी उनकी दाल नहीं गलने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:13 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नही है. वो बेस्ट सीएम थे, बेस्ट सीएम हैं और बेस्ट सीएम रहेंगे.
भाजपा नेता सुशील मोदी की दाल बिहार में तो नहीं गली, लेकिन केंद्र में भी उनकी दाल नहीं गलने वाली है. बिहार में अपनी राजनीति खत्म होता हुआ देख वे अपने लोगों से खबर प्लान करा रहे हैं कि उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. सुशील मोदी के नाम पर केंद्र में इतना विरोध है कि वहां लोग एकमत नहीं बन रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी महागंठबंधन में फूट डालना चाहते हैं, लेकिन उनकी ये मंशा कभी सफल होने वाली नहीं है. महागठबंधन की चट्टानी एकता कभी नहीं टूटने वाली है.
लालू प्रसाद महागंठबंधन के नेता हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के शासन प्रणाली पर कोई सवाल नहीं उठाया है. लालू प्रसाद जानते हैं कि नीतीश कुमार एक काबिल मुख्यमंत्री रहे हैं और हैं भी. लालू प्रसाद के सुझाव का स्वागत है, लेकिन नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और जिस परिस्थिति से नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला है उसे पूरी देश-दुनिया जानती और समझती है.
सुशील मोदी बात को डायवर्ट कर रहे हैं, लेकिन वो अपने अंदर का ये कंफ्यूजन निकाल दें कि महागंठबंधन में कोई दरार भी हो सकता है. सुशील मोदी ने तो जीतनराम मांझी को रिमोट पर नचाया था, लेकिन नीतीश कुमार ने सबकुछ भांप लिया था और करारा जबाब दिया था. नीतीश कुमार के पास शासन चलाने का एक लंबा अनुभव है और अपने अनुभव से वो प्रशासन की हर प्रणाली से वाकिफ हैं.

Next Article

Exit mobile version