लालू के सुपर सीएम होने का चेहरा दिखा : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपराध की बढ़ी घटनाओं पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देकर लालू प्रसाद ने यह साबित कर दिया है कि वे ‘सुपर सीएम’ हैं. साथ ही लालू प्रसाद ने यह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:16 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपराध की बढ़ी घटनाओं पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देकर लालू प्रसाद ने यह साबित कर दिया है कि वे ‘सुपर सीएम’ हैं.
साथ ही लालू प्रसाद ने यह भी बताने की कोशिश की है कि बढ़े अपराध के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं क्योंकि गृह विभाग उनके ही पास है. श्री मोदी ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने कहा है कि सूबे की जेल अपराधियों की ट्रेजरी बनी हुई हैं और वहां का जैमर फेल रहता है. दरअसल लालू प्रसाद यह कहना चाह रहे हैं कि ‘जेलों का जैमर नहीं, नीतीश कुमार फेल हो गए हैं.
आम लोगों से रंगदारी की धमकी और आपराधिक घटनाओं की सूचना मांग कर लालू प्रसाद ने यह जता दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते हैं, सरकार की वास्तविक ‘रिमोट’ तो उनके पास है. अगर व्यवसायियों, इंजीनियरों, डॉक्टरों, बैंकरों आदि को सुरक्षा चाहिए तो उन्हें लालू प्रसाद की शरण में ही आना होगा.
लालू प्रसाद ही उन्हें ‘अभयदान’ दे सकते हैं. राबड़ी देवी और अपने शासनकाल की तरह ही लालू प्रसाद आज भी अपहरण और फिरौती के मामलों का निपटारा अपने स्तर से करना चाहते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि चार वर्ष पूर्व ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद उपद्रवियों पर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस का मनोबल गिरने का आरोप लगा कर लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर ही निशाना साधा है. तत्कालीन डीजीपी अभयानंद को कार्रवाई करने से नीतीश कुमार ने ही रोका था.
क्या लालू प्रसाद यह नहीं कह रहे हैं कि पुलिस का मनोबल गिराने के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं. जिलों में लुंज पुंज पुलिस अफसरों की तैनाती को लेकर भी लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को घेरा है. लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को अहसास कराया है कि वे 14 मंत्रियों के जबकि मैं 16 मंत्रियों का ‘सुपर मुख्यमंत्री’ हूं.

Next Article

Exit mobile version