पटना : बिहार में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के सहयोगी दल राजद की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव द्वारा यह कहना कि नीतीश कुमार लुंज-पुंज अधिकारियों को हटाएं. अभी इसको लेकर चर्चा चल ही रही थी कि राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल दाग दिया है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक मीडिया को दिए बयान में कहा है कि नीतीश कुमार अपनी जीत की खुशी में मस्त हैं वहीं बिहार की जनता त्रस्त है.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े करते हुए सूखा घोषित करने वाले राज्य के फैसले में देरी पर भी सवालिया निशान खड़ा किया. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र और कनार्टक को केंद्र से सूखा का पैकेज मिल गया है लेकिन बिहार ने अभी तक राज्य के जिलों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया है जबकि पड़ोसी राज्य ने देर से ही सही 50 जिलों को घोषित कर दिया है. कानून व्यवस्था को लेकर घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह बयान और परेशानी पैदा करने वाला है.