हर तरह के गाने नहीं गा सकतीं सोनाक्षी
हर तरह के गाने नहीं गा सकतीं सोनाक्षीबॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह क्लासिकल सांग नहीं गा सकतीं. गौरतलब है कि हाल ही में सोनाक्षी का एक गाना आज मूड है इश्कहोलिक रिलीज हुआ है. इस सांग में सोनाक्षी ने सिंगल डेब्यू किया है. अब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सिंगर भी […]
हर तरह के गाने नहीं गा सकतीं सोनाक्षीबॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह क्लासिकल सांग नहीं गा सकतीं. गौरतलब है कि हाल ही में सोनाक्षी का एक गाना आज मूड है इश्कहोलिक रिलीज हुआ है. इस सांग में सोनाक्षी ने सिंगल डेब्यू किया है. अब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सिंगर भी बन गयी हैं, लेकिन सोनाक्षी का कहना है कि मैं हर तरह के गाने नहीं गा सकती. मैं कोई प्रशिक्षित गायिका नहीं हूंं, इसलिए मैं हर जोनर के गाने नहीं गा सकती. मुझे रैपिंग पसंद है और मैं इस जोनर में कंफर्टेबल महसूस करती हूं. मैं हिप हॉप स्टाइल के गाने गाती रहूंगी. मैंने विक्रमादित्य मोटवानी से लुटेरा में मुझे गाना गाने का मौका देने के लिए कहा था, लेकिन मुझे उस फिल्म में गाने का मौका नहीं मिल पाया. सोनाक्षी का कहना है कि बचपन में उनकी मां ने एक संगीत टीचर की व्यवस्था भी की थी. सोनाक्षी के संगीत टीचर ने उनको एक बार एक पाठ याद करने के लिए दिया, लेकिन वह उस दिन के बाद सोनाक्षी को संगीत सिखाने के लिए नहीं आये. इस कारण सोनाक्षी का संगीत सीखने का सपना अधूरा रह गया.