2015 मेरे लिए खास रहा
2015 मेरे लिए खास रहावैसे 2015 बिपाशा बसु के लिए पेशेवर तौर पर ज्यादा उम्मीद भरा साल नहीं रहा, क्योंकि उनकी इस साल एक ही फिल्म अलोन रिलीज हुई, लेकिन बिपाशा 2015 का धन्यवाद करते हुए कहती हैं कि वह अभी खुशनुमा दौर में हैं. 36 वर्षीया अभिनेत्री बिपाशा का कहना है कि समय के […]
2015 मेरे लिए खास रहावैसे 2015 बिपाशा बसु के लिए पेशेवर तौर पर ज्यादा उम्मीद भरा साल नहीं रहा, क्योंकि उनकी इस साल एक ही फिल्म अलोन रिलीज हुई, लेकिन बिपाशा 2015 का धन्यवाद करते हुए कहती हैं कि वह अभी खुशनुमा दौर में हैं. 36 वर्षीया अभिनेत्री बिपाशा का कहना है कि समय के साथ वह और ज्यादा समझदार होती जा रही हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 2015 मेरे लिए विशेष साल रहा. इसने मुझे ज्यादा परिपूर्ण, धैर्यवान, समझदार, प्रेम, विश्वास और इन सबसे ऊपर खुशी दी. इस साल बिपाशा ने छोटे परदे पर डर सबको लगता है के माध्यम से पदार्पण किया.