नये साल में मिलेगी हॉस्टल की सौगात
नये साल में मिलेगी हॉस्टल की सौगातएनआइटी में तैयार होगा 600 बेड का हॉस्टलमिनी ऑडिटोरियम की भी मिलेगी सुविधा लाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) पटना के स्टूडेंट्स को नए साल पर कई नई सौगातें मिलेगी. एक तरफ जहां 250 बेड का हॉस्टल तैयार है वहीं दूसरी तरफ 600 बेड का हॉस्टल भी जनवरी […]
नये साल में मिलेगी हॉस्टल की सौगातएनआइटी में तैयार होगा 600 बेड का हॉस्टलमिनी ऑडिटोरियम की भी मिलेगी सुविधा लाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) पटना के स्टूडेंट्स को नए साल पर कई नई सौगातें मिलेगी. एक तरफ जहां 250 बेड का हॉस्टल तैयार है वहीं दूसरी तरफ 600 बेड का हॉस्टल भी जनवरी तक तैयार होने की उम्मीद है. इसके जनवरी अंत में तैयार होने के बाद इसका आवंटन भी स्टूडेंट्स के बीच कर दिया जाएगा. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अशोक डे ने बताया कि निशक्त छात्रों को क्लासरूम तक जाने में दिक्कत होती है. लैब या फिर वर्कशाप आदि में वे काफी देरी से हॉस्टल की समस्या जो बहुत दिनों से बनी हुई है, वह भी जल्द दूर हो जाएगी. कुछ हॉस्टल बनकर तैयार हैं. जिसमें छात्राओं को पहले शिफ्ट किया जाएगा. इन सबके अलावा चार मिनी ऑडिटोरियम की भी सुविधा नए साल में मिलने लगेगी. साथ ही इनोवेशन सेंटर भी बनकर तैयार हो रहा है.