साइंस सेंटर में देखें थ्री डी शो

साइंस सेंटर में देखें थ्री डी शो लाइफ रिपोर्टर पटना श्रीकृष्ण साइंस सेंटर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर थ्री डी शो लाॅन्च होने की जानकारी दी गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सेंटर में एयरी फेयरी एंड डेंजरस फिल्म शो का उद्घाटन कर दिया गया है. यह थ्री डी शो 20 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:36 PM

साइंस सेंटर में देखें थ्री डी शो लाइफ रिपोर्टर पटना श्रीकृष्ण साइंस सेंटर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर थ्री डी शो लाॅन्च होने की जानकारी दी गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सेंटर में एयरी फेयरी एंड डेंजरस फिल्म शो का उद्घाटन कर दिया गया है. यह थ्री डी शो 20 मिनट का है और यह फुल एचडी क्वालिटी का है. इसमें हाइ क्वालिटी विजुअल इफेक्ट और साउंड का प्रयोग किया गया है. यह फिल्म विदेश में बनायी गयी है और इसे बनाने में बड़ी रकम खर्च हुई है. इस शो को देखने के लिए सामान्य टिकट दर 20 रुपये है.इस मौके प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप्तो मुखोपाध्याय एवं क्यूरेटर स्वरूप नंदन मौजूद थे. उन्होंने कहा कि नये साल में साइंस सेंटर भी बदला-बदला सा नजर आयेगा. यहां काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. बच्चों की रुचि को देखते हुए यहां कई बदलाव किये गये हैं. साइंस के क्षेत्र में लेटेस्ट डेवलपमेंट की जानकारी देने की व्यवस्था की गयी है. यहां साइंस संबंधी बहुत सारी गैलरी बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version