स्पेशल : नये फ्लाइओवर खुलने से ट्रैफिक को लगेंगे पंखपेज नंबर तीन के लिए : एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर 600 मीटर लंबा, 7.5 मीटर चौड़ा, लागत 40 करोड़ रुपयेसंवाददाता पटनासड़क व फ्लाइ ओवर के क्षेत्र में वर्ष 2016 में शहर को बड़ी उम्मीदें होंगी. वर्ष 2015 में पटना शहर को बेली रोड फ्लाइओवर के तौर पर बड़ा तोहफा मिला है. वर्ष 2016 में एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर से लेकर स्टेशन रोड व न्यू मार्केट गोलंबर से स्टेशन तक बन रहे फ्लाइओवर पर नजर रहेगी. करीब दो साल में बनकर तैयार हुए एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर 16 जनवरी तक आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा, पर स्टेशन रोड व न्यू मार्केट फ्लाइओवर के लिए साल के अंतिम महीने तक का इंतजार करना पड़ा सकता है.बनेगा फ्लाइओवर का चक्रपथ निर्माण विभाग ने यारपुर से लेकर करबिगहिया, चिरैयाटांड़, स्टेशन रोड व आर ब्लॉक फ्लाइओवर को जोड़ने की योजना बना रखी है. यह चक्र पूरा होने पर शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी. इस चक्र का काफी हिस्सा पूरा हो चुका है. नये साल में आर ब्लॉक-हार्डिंग रोड व आर ब्लॉक-यारपुर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य शुरू होने की भी उम्मीद है. करबगहिया-मीठापुर फ्लाइओवर अधूराफिलहाल करबिगहिया फ्लाइओवर को मीठापुर से जोड़ने वाले फ्लाइओवर का निर्माण कार्य अधूरा है. मीठापुर हिस्से में भूमि अधिग्रहण में पेंच के चलते निर्माण कार्य ठहर गया है. नये साल में जिला प्रशासन के स्तर पर इस बाधा को दूर करने व पुल निर्माण कार्य पूरा किये जाने की उम्मीद है. जाम से मिलेगी बड़ी राहत40 करोड़ की लागत से बने एक्जीबिशन रोड फ्लाइ ओवर के शुरू होने पर एक्जीविशन रोड जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही कंकड़बाग से आने वाले लोग फ्लाइ ओवर के माध्यम से सीधा गांधी मैदान के राम गुलाम चौक के समीप उतरेंगे और गांधी मैदान से कंकड़बाग या उससे आगे जाने वाले व्यक्तियों सीधे पुराना बाइपास पर उतरेंगे. इससे एग्जीबिशन रोड पर आवागम भी सुगम हो जायेगा और कहीं जाम की समस्या नहीं बनेंगी. निचले सड़क पर घटेगा दबाव, मिलेगी पार्किंगएग्जीबिशन रोड पर नवनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे आने-जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो जायेगी. कंकड़बाग जाने वाले वाहन के फ्लाइओवर से निकल जाने पर निचले सड़क पर दबाव घटेगा. जिन लोगों को एग्जीबिशन रोड पर स्थित दुकानों में खरीदारी करने के लिए आना है, वे आसानी से गंतव्य दुकान तक पहुंच सकेंगे. वहीं फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा भी दी जायेगी. इससे जाम के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा. जिन फ्लाइओवर पर इस साल होगी नजर – एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर- स्टेशन रोड फ्लाइओवर- न्यू मार्केट फ्लाइओवर- आर ब्लॉक से भिखारी ठाकुर फ्लाइओवर- दीघा से एम्स की एलिवेटेड सड़क अभी शहर में कौन-कौन से फ्लाइओवर – बेली रोड फ्लाइ ओवर – बेली रोड नहर के ऊपर फ्लाइ ओवर- चिरैयाटांड फ्लाइ ओवर- मीठापुर फ्लाईओवर- बहादुरपुर फ्लाइ ओवर- अगमकुंआ फ्लाइ ओवर- राजेंद्र नगर फ्लाइ ओवर- बहादुरपुर धनुष फ्लाइ ओवर – यारपुर का भिखारी ठाकुर फ्लाइ ओवर- गर्दनीबाग का फ्लाइ ओवर- चितकोहरा फ्लाइ ओवर नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B
BREAKING NEWS
स्पेशल : नये फ्लाइओवर खुलने से ट्रैफिक को लगेंगे पंख
स्पेशल : नये फ्लाइओवर खुलने से ट्रैफिक को लगेंगे पंखपेज नंबर तीन के लिए : एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर 600 मीटर लंबा, 7.5 मीटर चौड़ा, लागत 40 करोड़ रुपयेसंवाददाता पटनासड़क व फ्लाइ ओवर के क्षेत्र में वर्ष 2016 में शहर को बड़ी उम्मीदें होंगी. वर्ष 2015 में पटना शहर को बेली रोड फ्लाइओवर के तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement