स्पेशल : पीएमसीएच में कैंसर तो गार्डिनर में आइसीयू की सुविधा
स्पेशल : पीएमसीएच में कैंसर तो गार्डिनर में आइसीयू की सुविधापेज नंबर पांच : उम्मीद 2016संवाददाता, पटनानये साल में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े मरीजों को राहत भरी कई नयी सुविधाएं मिलेगी. न्यू गार्डिनर, पीएमसीएच और आइजीआइएसम अस्पताल में इसका असर दिखेगा. पीएमसीएच में मार्च महीने के पहले सप्ताह से कोबाल्ट थेरेपी की नयी मशीन लगाये […]
स्पेशल : पीएमसीएच में कैंसर तो गार्डिनर में आइसीयू की सुविधापेज नंबर पांच : उम्मीद 2016संवाददाता, पटनानये साल में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े मरीजों को राहत भरी कई नयी सुविधाएं मिलेगी. न्यू गार्डिनर, पीएमसीएच और आइजीआइएसम अस्पताल में इसका असर दिखेगा. पीएमसीएच में मार्च महीने के पहले सप्ताह से कोबाल्ट थेरेपी की नयी मशीन लगाये जाने का काम शुरू हो जायेगा. वहीं न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में आइसीयू और डायलेसीस मरीजों के लिये अलग से विभाग बनाया जायेगा. कोबाल्ट से होगी थैरेपी पीएमसीएच में कैंसर से जुड़े मरीजों को राहत देने के लिये कोबाल्ट मशीन से थैरेपी की जायेगी. रेडियोलॉजी विभाग में यह मशीन लगायी जायेगी. पहले मशीन के सॉर्स को लगाया जायेगा मार्च महीने के अंदर मशीन पूरी तरह से इंस्टाल कर दी जायेगी और मरीजों को थैरेपी देने का काम शुरू हो जायेगा. अस्पताल प्रशासन इसके लिए टेंडर करने जा रही है, भाभा एटोमिक सेंटर से मशीन से जुड़े रेडिएशन आदि सभी पार्टस आयेंगे. प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों को कोबाल्ट थैरेपी दी जायेगी. अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि इस थेरेपी में कैंसर ट्यूमर के पास ही सोर्स रख दिया जाता है और सिर्फ ट्यूमर पर ही रेडिएशन दी जाती हैं. इससे कैंसर के मरीजों के सही होने का प्रतिशत काफी बढ़ जाता है. गार्डिनर अस्पताल में बनेगा आइसीयू न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में छह बेड का आइसीयू विभाग बनाया जायेगा. इसकी सुविधा अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर रहेगी. इससे यहां गंभीर मरीजों का इलाज असानी से हो जायेगा. इसके अलावा डायलिसिस सुविधा के लिए अलग सेटअप तैयार किया जा रहा है. किडनी डायलिसिस की सुविधा भी नये साल में मिलने लगेगा. गार्डिनर अस्पताल के इंचार्ज डॉ मनोज सिन्हा ने बताया कि आइसीयू, किडनी डायलिसिस और कार्डियोलॉजी की सुविधा मरीजों को दी जायेगी. यह सुविधा मिलने से मरीजों को दूसरे अस्पताल में जाने की जरूरत भी नहीं होगी. यह होगा नया बदलाव- गार्डिनर अस्पताल में 6 बेड का इमरजेंसी आइसीयू व 10 बेड का किडनी डायलिसिस सुविधा- गार्डिनर में कार्डियोलॉजी और डेंगू जांच की सुविधा और इलाज- गार्डिनर में ब्लड काउंट करने के लिए सीबीसी मशीन आयेगी- पीएमसीएच में पोस्ट मार्टम विभाग के लिए नया भवन – पीएमसीएच में एमआरआइ जांच की सुविधा- प्रसूती विभाग सहित कई वार्ड में लिफ्ट की सुविधा- गार्डिनर व पीएमसीएच में नया बेड और चादर की सुविधा- एम्स में हेलीपैड व एमआरआइ की सुविधा- आइजीआइएमएस में क्षेत्रीय मॉडल कैंसर संस्थान बनेगा