कानून व्यवस्था के लिए ही जाने जाते हैं नीतीश : संजय सिंह

कानून व्यवस्था के लिए ही जाने जाते हैं नीतीश : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि विपक्ष के नेता प्रेम कुमार नकलची हो गये हैं. उन्हें भी भाजपा नेता सुशील मोदी की तरह अखबारी नेता बनने का शौक हो गया है. प्रेम कुमार अपने गिरेबां में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:52 PM

कानून व्यवस्था के लिए ही जाने जाते हैं नीतीश : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि विपक्ष के नेता प्रेम कुमार नकलची हो गये हैं. उन्हें भी भाजपा नेता सुशील मोदी की तरह अखबारी नेता बनने का शौक हो गया है. प्रेम कुमार अपने गिरेबां में झांक कर देखेंगे तो उनके अपने कितने गंदे नजर आयेंगे, ये उनको भी अंदाजा नहीं है. बिहार में सुशासन की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री सुशासन के लिए कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कानून व्यवस्था के लिए ही जाने जाते हैं और जैसे ही बिहार में अापराधिक घटनाएं बढ़ी है, नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों पर नकेल कसने शुरू कर दिये. नीतीश कुमार ने तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कड़े लहजे में ये निर्देश दे दिया है कि कानून व्यवस्था में प्रशासनिक कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार बताएं कि झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान व छत्तिसगढ़ में क्राइम के ग्राफ क्या है? जहां लूट, बलात्कार, घोटाले आए दिन की घटना बन गई है. प्रेम कुमार को अपने भाजपा शासित राज्यों के अपराध के आंकड़े को भी बताना चाहिए. प्रेम कुमार अभी नए-नए प्रतिपक्ष के नेता बने हैं, वो अपने कामों को समझने में वक्त दे ना कि सरकार को चलाने की नसीहत. संजय सिंह ने कहा कि अपनी रणनीतियों में फेल हो चुके भाजपा के नेता अब बिहार के माहौल को खराब कर रहे हैं. बेबुनियाद बातों से बिहार में सनसनी फैलाना चाहते हैं. छिट-पुट घटनाओं को भी ये बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हैं ताकि इससे लोगों में दहशत हो. प्रेम कुमार जी विपक्ष के नेता हैं और उन्हें इस बात का अक्सर ध्यान रखना चाहिए कि सरकार के नीति और निर्देश राज्यहित में होता है और नीतीश कुमार के काम करने तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है. अपराधियों को किसी का भी संरक्षण प्राप्त नहीं हो सकता है. अपराध करने वाला कितना भी ओहदेदारों तक पहुंच रखता हो, लेकिन वो कानून के गिरफ़्त में ज़रूर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version