सार्वजनिक स्थल पर कोई धूम्रपान करे, तो वाट्सएप पर भेजें

सार्वजनिक स्थल पर कोई धूम्रपान करे, तो वाट्सएप पर भेजेंप्रशासन ने वाट्सएप नंबर 9430085846 किया जारीपहले ही दिन तंबाकू नियंत्रण कोषांग की 12 दुकानों पर छापेमारी, 34 से वसूला गया जुर्मानासंवाददाता, पटनाडीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्मोक फ्री जोन घोषणा के दूसरे दिन से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रशासन के धावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

सार्वजनिक स्थल पर कोई धूम्रपान करे, तो वाट्सएप पर भेजेंप्रशासन ने वाट्सएप नंबर 9430085846 किया जारीपहले ही दिन तंबाकू नियंत्रण कोषांग की 12 दुकानों पर छापेमारी, 34 से वसूला गया जुर्मानासंवाददाता, पटनाडीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्मोक फ्री जोन घोषणा के दूसरे दिन से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रशासन के धावा दल ने कई जगह पर छापेमारी कर प्रतिबंधित तंबाकू सामग्री जब्त की व सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करनेवालों पर फाइन लगाया. डीएम ने वाट्सएप नंबर 9430085846 जारी करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान कर रहा है, तो तत्काल वाट्सएप पर फोटो शेयर करें. दोषी पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.जिला प्रशासन द्वारा गठित धावा दल में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग, खाद्य संरक्षा अधिकारी व जिला नियंत्रण कक्ष के लोग शामिल हैं. धावा दल ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों की 12 दुकानों में छापेमारी की. इसके तहत पान मसाला, जर्दा, सुगंधित सुपारी और अन्य प्रतिबंधित उत्पादों को जब्त किया गया. इसके साथ ही मौर्यालोक, कंकड़बाग, मलाही पकड़ी, गांधी मैदान और हरि निवास कॉम्प्लेक्स के सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करनेवाले 34 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है. जुर्माना देनेवाले ईश्वर प्रसाद, अरुण कुमार, अजीत कुमार, श्रीकांत, मुकेश कुमार, जयप्रकाश, राहुल कुमार, सुरज कुमार, कपिल पांडेय, अभिषेक, साजन चौधरी, एस सेन, रवि रंजन, अनिल कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद चौरसिया, अमन सिंह, मो नूर आलम, अजय सिंह, कपिल देव मंडल, सुलतान कुमार, मो हसन, राकेश कुमार, अजीत प्रसाद, रोशन कुमार, दिलीप कुमार, मो वसी, अभिजीत कुमार आदि शामिल हैं.\\\\B

Next Article

Exit mobile version