मैग्मा का बिहार में 20 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य, वज्ञिापन
मैग्मा का बिहार में 20 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य, विज्ञापनसंवाददाता, पटनाभारत की एक अग्रणी एसेट फाइनेंस कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प लि ने बिहार के लिए अपनी विकास योजना की घोषणा की. कोलकाता की अग्रणी एस्सेट फाइनेंस कंपनी के सीइओ सचिन खंडेलवाल ने कहा कि उसने इस वित्तीय वर्ष में बिहार में 20 प्रतिषत वृद्धि का लक्ष्य […]
मैग्मा का बिहार में 20 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य, विज्ञापनसंवाददाता, पटनाभारत की एक अग्रणी एसेट फाइनेंस कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प लि ने बिहार के लिए अपनी विकास योजना की घोषणा की. कोलकाता की अग्रणी एस्सेट फाइनेंस कंपनी के सीइओ सचिन खंडेलवाल ने कहा कि उसने इस वित्तीय वर्ष में बिहार में 20 प्रतिषत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह ट्रैक्टर फाईनेंस, हाउसिंग फाईनेंस एवं सुविधा (यूज्ड वाहन लोन) प्रदान करेगी. ……..ट्रांसफास्ट का बिहार में होगा विस्तार, विज्ञापन पूरे विश्व में ग्राहकों और कारोबारियों को विभिन्न देशों की मुद्राओं में भुगतान समाधान देने वाली कंपनी ट्रांसफास्ट बिहार में भी विस्तार करेगी. पटना पहुंचे कंपनी के निदेशक समीर विधाते ने कहा कि रिमेंटेंस के क्षेत्र में एक वैश्विक कंपनी के तौर पर ट्रांसफास्ट बिहार के महत्व को समझती है और पूर्वी भारत में तेजी से विस्तार कर रही है. हम बैंकों, एजेंट्स और पेयर्स के साथ निकटता से सहभागिता करते हुए लगातार विकास कर रहे हैं.