अपराधियों का जाति के आधार पर हुआ बंटवारा : पप्‍पू यादव

अपराधियों का जाति के आधार पर हुआ बंटवारा : पप्‍पू यादवसंजय झा व मुकेश पाठक की सांठगांठ का खुलासा होपटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि बिहार में जाति के आधार पर अपराधियों का भी बंटवारा हो गया है. फारवर्ड क्‍लास के अपराधियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

अपराधियों का जाति के आधार पर हुआ बंटवारा : पप्‍पू यादवसंजय झा व मुकेश पाठक की सांठगांठ का खुलासा होपटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि बिहार में जाति के आधार पर अपराधियों का भी बंटवारा हो गया है. फारवर्ड क्‍लास के अपराधियों को जदयू का संरक्षण प्राप्‍त है और बैकवर्ड क्‍लास के अपराधियों को राजद का संरक्षण प्राप्‍त है. गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्‍या में कुख्‍यात संतोष झा औ मुकेश पाठक का हाथ है. इसका खुलासा होना चाहिए. सांसद श्री यादव ने कहा कि संतोष झा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी संजय झा के मित्र हैं और जेल से भी संतोष झा और संजय झा के बीच बातचीत होती रही है. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई का दावा करते रहे हैं. संतोष झा के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसे सत्ता का संरक्षण मिलता है. उन्‍होंने कहा कि सरकार संतोष झा व मुकेश पाठक के साथ संजय झा की सांठगांठ का भी खुलासा करे. मृतक इंजीनियरों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही नौकरी भी दी जाए. सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने विभागों का बंटवारा कर लिया है. बालू माफिया, ठेका माफिया, गट्टी माफिया का भी बंटवारा हो गया है. दोनों भाई मिलकर बिहार को लूट रहे हैं. बिहार माफियाओं का अखाड़ा बन गया है. पार्टी राज्‍य मुख्‍यालय से लेकर प्रखंड मुख्‍यायल तक संघर्ष करेगी.

Next Article

Exit mobile version