पटना सिटी की खबरें दो विद्यालय कमेटी गठित पटना सिटी. कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति गुलजारबाग द्वारा संचालित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता पारसनाथ महतो व संचालन नीरज मेहता ने की. बैठक में विद्यालय व निगरानी कमेटी का गठन किया गया. गठित विद्यालय कमेटी में प्रदीप कुमार सिंह को अध्यक्ष, सियाराम शरण को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार मेहता को सचिव व पंकज कुमार को सहसचिव मनोनीत किया गया है. सदस्यों में संजीत कुमार, प्रदीप कुमार, भगेरा महतो, संजय कुमार, विनय कुमार मेहता व रामदेव महतो मनोनीत किये गये हैं. निगरानी समिति में संयोजक संजीत कुमार, पंचम कुमार, ओम प्रकाश कुशवाहा, नरेश महतो व संजय कुमार को मनोनीत किया गया है. सभा में दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. बड़ी पहाड़ी स्थित नि:शक्त अस्पताल में स्वर्गीय देवकीनंदन माथुर की तृतीय स्मृति सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता विमल जैन ने किया. उन्होंने कहा कि स्व माथुर ने पीड़ित मानव की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर रखा था. कार्यक्रम में बासुकीनाथ झा, अमर केसरा, संजय ड्रोलिया, विवेक माथुर, तनसुख वैद आदि उपस्थित थे. अनाथ बच्चों संग मनाया सांसद का जन्मदिन पटना सिटी. महा गिरजाघर पादरी की हवेली में नये साल के आगमन व जदयू के प्रधान महासचिव सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह का जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ केक काट मनाया गया. जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत प्रभाकर ने की. संचालन प्रदेश महासचिव संजय कुमार राज ने किया. मौके पर मो शमीम राज, राजकुमार यादव, राजेश पोद्दार, कृति यादव, सूरज ठाकुर आदि उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों को बिस्कुट, टॉफी व गरम कपड़े भी प्रदान किये गये. संस्कृति को जानने युवाओं का जत्था रवानापटना सिटी. राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए पटना साहिब स्टेशन से विशाखापत्तनम के लिए युवाओं का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ. शिविर में आतंकवाद, नक्सलवाद, बेरोजगारी, अशिक्षा व कन्या भ्रूण हत्या समेत अन्य विषयों पर विचार-विर्मश किया जायेगा. जत्था में अभिनंदन राज, नीतीश कुमार, मनोरंजन कुमार, राहुल, प्रिया, चांदनी, राखी, मुमताज, सूफी खातून आदि शामिल हैं. नेतृत्व संजय कुमार कर रहे हैं. शराब जब्त, कारोबारी फरारपटना सिटी. मालसलामी थाना की पुलिस ने शहादरा दमराही घाट में अवैध शराब बेचनेवाले विजय यादव के मकान पर छापेमारी की. हालांकि , पुलिस टीम को देखते ही कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने घर से 92 बोतल देसी शराब बरामद की. खानकाह का निरीक्षण पटना सिटी. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ ने खानकाह में बन रहे महिला व पुरुष अतिथिगृह के निर्माण कार्य में गति लाने व गंगा पथ वे के निर्माण कार्य के दरम्यान खानकाह की जमीन आने के मामले का भी निरीक्षण किया. समस्या के समाधान के मामले में खानकाह के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से भी विचार-विर्मश किया. एसडीओ ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. जयंती पर याद आये पटना सिटी. शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में गुरुवार को ऑल इंडिया राजीव गांधी फोरम की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने की. संचालन अभय जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में गौरीशंकर गुप्ता, तनवीर अहमद खान, रामचंद्र पंकज, विनोद कुमार राज, बलराम प्रसाद यादव व योगेंद्र राम उपस्थित थे. शिक्षा निदेशक ने किया निरीक्षण पटना सिटी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कुमार विनोद नारायण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय व बीइओ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान विद्यालय के अभिलेख, उपस्थित पंजी, पठन-पाठन, विद्यार्थियों की उपस्थित व साफ-सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर गहन जांच- पड़ताल की. विद्यालय प्राचार्य पुनीत किशोर रजक ने अधिकारियों से कहा कि विषयवार शिक्षक नहीं रहने की स्थिति में पठन-पाठन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों ने नारायणी कन्या उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण कर वहां की स्थिति को देखा. चर्च में मिस्सा पूजा पटना सिटी. गुरुवार को महा गिरजाघर पादरी की हवेली चर्च में नये साल के आगमन व पुराने साल की विदाई पर धार्मिक आयोजन किये गये. चर्च के पल्ली पुरोहित फादर विल्सन अंद्रादे ने विशेष प्रार्थना सभा में मिस्सा बलिदान पूजा का अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर चर्च के सहायक फादर केविन डेविड के साथ ईसाई समुदाय व बच्चे शामिल हुए. फादर ने बताया कि शुक्रवार को भी मिस्सा पूजा आयोजित होगी.
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो विद्यालय कमेटी गठित पटना सिटी. कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति गुलजारबाग द्वारा संचालित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता पारसनाथ महतो व संचालन नीरज मेहता ने की. बैठक में विद्यालय व निगरानी कमेटी का गठन किया गया. गठित विद्यालय कमेटी में प्रदीप कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement