18़ 5 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज
18़ 5 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलरवरगंज निवासी शानू ने साढ़े 18 लाख रुपये गबन करने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पुस्तक वितरक का काम करनेवाले शानू ने पुलिस को बताया कि उसने अशरफ, जो विद्यालय संचालक है उसके छपरा व बिहारशरीफ के […]
18़ 5 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलरवरगंज निवासी शानू ने साढ़े 18 लाख रुपये गबन करने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पुस्तक वितरक का काम करनेवाले शानू ने पुलिस को बताया कि उसने अशरफ, जो विद्यालय संचालक है उसके छपरा व बिहारशरीफ के स्कूलों में लगभग साढ़े 18 लाख रुपये की पुस्तक सप्लाइ की. अब उसके भुगतान में अशरफ आनाकानी कर रहा है. हालांकि, पुलिस इसे आपसी विवाद मान कर मामले में छानबीन की बात कह रही है.