मगध विवि के पूर्व कुलपति डॉ परमेश्वर दयाल का निधन
मगध विवि के पूर्व कुलपति डाॅ परमेश्वर दयाल का निधन संवाददाता, पटनामगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो. परमेश्वर दयाल का गुरुवार को निधन हो गया. प्रो दयाल 95 वर्ष के थे. प्रो दयाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को शाम चार बजे बांस घाट पर किया जायेगा. प्रो दयाल के बड़े पुत्र डाॅ नलिनीश दयाल पटना […]
मगध विवि के पूर्व कुलपति डाॅ परमेश्वर दयाल का निधन संवाददाता, पटनामगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो. परमेश्वर दयाल का गुरुवार को निधन हो गया. प्रो दयाल 95 वर्ष के थे. प्रो दयाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को शाम चार बजे बांस घाट पर किया जायेगा. प्रो दयाल के बड़े पुत्र डाॅ नलिनीश दयाल पटना में डाॅक्टर हैं. वहीं, छोटे पुत्र अमिकर दयाल क्रिकेटर हैं. प्रो. दयाल के निधन पर पटना विवि और मगध विवि के शिक्षाविदों ने शोक जताया. इधर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी डॉ. परमेश्वर दयाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक ख्याति प्राप्त भूगोल के विद्वान व कुशल प्रशासक थे. उनके निधन से न केवल भूगोल बल्कि शैक्षणिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.