निरीक्षण में मिलीं खामियां

मसौढ़ी: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीएम डॉ एन सरवन कुमार ने बुधवार को मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालयों में नजारत रोकड़ बही का संधारण सही ढंग से नहीं किया गया था. सुधार का आदेशइसे अविलंब दुरुस्त करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 8:15 AM

मसौढ़ी: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीएम डॉ एन सरवन कुमार ने बुधवार को मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रखंड और अंचल कार्यालयों में नजारत रोकड़ बही का संधारण सही ढंग से नहीं किया गया था.

सुधार का आदेश
इसे अविलंब दुरुस्त करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में दो प्रधान लिपिक की नियुक्ति कर दी गयी है, जिनमें से एक को हटाया जायेगा. महादलितों के बीच भूमि वितरण का कार्य ढीला पड़ा है. इस काम में तेजी लाते हुए उन महादलितों को कैंप लगा भूमि का बासगीत परचा देने का भी निर्देश दिया.

साथ ही 16 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच तीन माह का पेंशन लाभुकों को उनके संबंधित पंचायतों में ही देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने अंचल, प्रखंड व सीडीपीओ कार्यालय के कुछ कर्मी के टेबुल पर नेम प्लेट व आइकार्ड नहीं रहने को गंभीरता से लिया एवं उनके एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए कार्रवाई करने की भी बात कही. अंचल कार्यालय में आये दिन विभिन्न प्रमाणपत्र बनवाने वाले लोगों के समस्याओं पर उन्होंने कहा कि बड़ा प्रखंड है, उसे देखते हुए एक सप्ताह के अंदर एक और कार्यपालक सहायक की यहां नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीओ को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अंचल में दोनों काउंटर अलग-अलग हों, जिससे प्रमाणपत्र बनवाने में सहूलियत हो सके.

जिलाधिकारी ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय द्वारा बीते दिनों काफी मात्र में सेविका व सहायिका को चयनमुक्त कर देने से काफी रिक्तियां हो गयीं. इससे कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े हैं. उन्होंने सीडीपीओ को अविलंब खाली पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका-सहायिका का चयन कर उन केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को केंद्रों का निरीक्षण करने और उसकी गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम को स्थानीय कोषागार कार्यालय, उपकारा एवं निबंधन कार्यालय का भी निरीक्षण करना था, लेकिन समयाभाव के कारण वहां निरीक्षण नहीं हो सका. मौके पर डीआरडीए खुर्शीद आलम, एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह समेत पटना से आये कई पदाधिकारी, स्थानीय बीडीओ, सीडीपीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version