27 कार्यपालक अभियंता बदले गये
पटना: जल संसाधन विभाग ने 27 कार्यपालक अभियंताओं का तबादला किया है. विभागीय अधिसूचना के अनुसार 18 अभियंता कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे, जबकि नौ को अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार था. विभाग के संयुक्त सचिव (प्रबंधन) सुशील कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में अभियंताओं को अविलंब योगदान करने को कहा […]
पटना: जल संसाधन विभाग ने 27 कार्यपालक अभियंताओं का तबादला किया है. विभागीय अधिसूचना के अनुसार 18 अभियंता कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे, जबकि नौ को अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार था. विभाग के संयुक्त सचिव (प्रबंधन) सुशील कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में अभियंताओं को अविलंब योगदान करने को कहा गया है.
अधिसूचना के अनुसार विभागीय मुख्यालय के योजना एवं मॉनीटरिंग प्रमंडल संख्या चार पटना में कार्यरत कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को जल पथ प्रमंडल जहानाबाद स्थानांतरित किया गया है.
जहानाबाद कार्य प्रमंडल से विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी तरह अन्य कार्यपालक अभियंताओं में अशोक कुमार को बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला, अवधेश कुमार को सोन नहर प्रमंडल बक्सर, अजय कुमार को योजना एवं मॉनीटरिंग अंचल संख्या चार, दिनेश गिरि को उड़नदस्ता कार्यप्रमंडल पटना, राम अवतार राम को घोड़ासहन नहर प्रमंडल, रक्सौल, उमेश प्रसाद को पूर्वी कोसी तटबंध प्रमंडल वीरपुर, विनोद कुमार गुप्ता को पूर्वी तटबंध प्रमंडल चंद्रायण, रवींद्र चौधरी को सिंचाई प्रमंडल बौंसी, सुनील कुमार सिन्हा को सोन बराज प्रमंडल इंद्रपुरी, अजरुन चौधरी को मुरलीगंज, अजरुन प्रसाद सिंह को सोन नहर आधुनिकीकरण प्रमंडल रामगढ़, रवि शंकर सहाय को पुनपुन बराज प्रमंडल गोह, राम लखन महतो को तिलैया नहर प्रमंडल बेतिया, जगत नारायण प्रसाद को तिरहुत नहर प्रमंडल बेतिया, हरि बसंत को दुर्गावती कार्य प्रमंडल चेनारी, संजय कुमार सिंह को उत्तर कोयल नहर प्रमंडल जपला व रमेश साह को जल निस्सरण प्रमंडल कोपरिया का कार्यपालक अभियंता बनाया गया है.
जबकि अन्य स्थानांतरित अभियंताओं में अनिल कुमार को उड़नदस्ता अंचल अनिसाबाद, दिनेश कुमार को गया, भरत पूर्वे को मुख्यालय, विनोद कुमार साहा को तकनीकी सलाहकार उड़नदस्ता अंचल पटना, अशोक कुमार को नालंदा, मो रजीउद्दीन को खगड़िया, राज कुमार सिन्हा को जल पथ अंचल घोसी, सच्चिदानंद प्रसाद सिंह को मुजफ्फरपुर और शिव प्रकाश को क्रय भंडार व सामग्री प्रबंधन निदेशालय पटना का कार्यपालक अभियंता बनाया गया है. अन्य अभियंत्रण विभागों में जून में तबादला किया जाता है. पर जल संसाधन में बाढ़ अवधि होने के कारण वर्तमान में तबादला किया गया है.