फुलवारीशरीफ : करोड़ीचक निवासी युवती ने फुलवारीशरीफ थाना पहुंच कर अपने साथ दुष्कर्म के प्रयास का जो आपबीती सुनायी उसे सुन कर थाना में मौजूद पुलिसकर्मी अवाक रह गये. युवती ने बताया कि गांव का ही लफंगा जेल से छूट कर आये फेकना ने उसे एवं उसकी बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता के विरोध करने पर एवं चिल्लाने पर दोनों बहनों को जम कर पीटा. पीड़िता ने अपने शरीर पर जख्मों को दिखाते हुए बताया कि जब उसने फेकना को ऐसा करने से मना किया, तो डंडा और रॉड से उसकी पिटाई की़
अधमरा हालत में उसे परिजन लेकर थाना आये़ पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ करीब ढाई साल पहले जून, 2013 में भी दुष्कर्म का प्रयास फेंकना ने किया गया था़ विरोध करने पर उसक वक्त भी उनकी बेटी की जम कर पिटाई की थी. मामला प्रकाश में आते ही उसक वक्त पुलिस ने फेकना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ अब जेल से छूटने के बाद उसका कहर फिर टूट पड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़
हाइटेक होगा बिहार बोर्ड, ऑनलाइन मिलेगा एडमिट कार्ड
2016 में मैट्रिक के छात्रों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन मिलेगा. 2017 से यह व्यवस्था इंटर में लागू की जायेगी. ऑनलाइन एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. छात्रों को स्क्रूटनी के लिए बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. स्क्रूटनी का आवेदन छात्र अपने जिले में ही कर पायेंगे. स्कूल के माध्यम से ही स्क्रूटनी का सारा काम होगा. स्क्रूटनी की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी. स्क्रूटनी का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दस दिनों के अंदर स्क्रूटनी का काम पूरा कर रिजल्ट छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा.
खुलेगा क्षेत्रीय कार्यालय
कई सालों से पेंडिंग पड़े प्रमंडल वाइज क्षेत्रीय कार्यालय भी खोलने की योजना 2016 में पूरा किया जायेगा. समिति की ओर से बिहार के नौ प्रमंडल में समिति का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. इससे छात्रों को पटना आने की जरूरत नहीं होगी. छात्रों का काम स्थानीय स्तर पर ही हो जायेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
2016 से 9वीं का रजिस्ट्रेशन और 10वीं का परीक्षा फार्म भी ऑनलाइन भरवाये जायेंगे. इसके माध्यम से ही छात्रों की सारी प्रक्रिया की जायेगी. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित सारी जानकारी भी ऑन लाइन देख पायेंगे. सारे स्कूलों को ऑनलाइन जोड़ा जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों को एक कोड मिलेगा.