तो वाट्सएप नंबर 9430085846 पर भेजें फोटो
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्मोक फ्री जोन घोषणा के दूसरे दिन से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रशासन के धावा दल ने कई जगह पर छापेमारी कर प्रतिबंधित तंबाकू सामग्री जब्त की व सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करनेवालों पर फाइन लगाया. डीएम ने वाट्सएप नंबर 9430085846 जारी करते हुए […]
पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्मोक फ्री जोन घोषणा के दूसरे दिन से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को प्रशासन के धावा दल ने कई जगह पर छापेमारी कर प्रतिबंधित तंबाकू सामग्री जब्त की व सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करनेवालों पर फाइन लगाया. डीएम ने वाट्सएप नंबर 9430085846 जारी करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान कर रहा है, तो तत्काल वाट्सएप पर फोटो शेयर करें. दोषी पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
जिला प्रशासन द्वारा गठित धावा दल ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों की 12 दुकानों में छापेमारी की. इसके तहत पान मसाला, जर्दा, सुगंधित सुपारी और अन्य प्रतिबंधित उत्पादों को जब्त किया गया. इसके साथ ही मौर्यालोक, कंकड़बाग, मलाही पकड़ी, गांधी मैदान और हरि निवास कॉम्प्लेक्स के सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करनेवाले 34 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है.