16 से एग्जीबिशन फ्लाइओवर पर दौड़ने लगेंगी गाड़ियां
सड़क व फ्लाइओवर के क्षेत्र में वर्ष 2016 में शहर को बड़ी उम्मीदें होंगी. वर्ष 2015 में पटना शहर को बेली रोड फ्लाइओवर के तौर पर बड़ा तोहफा मिला है. वर्ष 2016 में एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से लेकर स्टेशन रोड व न्यू मार्केट गोलंबर से स्टेशन तक बन रहे फ्लाइओवर पर नजर रहेगी. करीब दो […]
सड़क व फ्लाइओवर के क्षेत्र में वर्ष 2016 में शहर को बड़ी उम्मीदें होंगी. वर्ष 2015 में पटना शहर को बेली रोड फ्लाइओवर के तौर पर बड़ा तोहफा मिला है. वर्ष 2016 में एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से लेकर स्टेशन रोड व न्यू मार्केट गोलंबर से स्टेशन तक बन रहे फ्लाइओवर पर नजर रहेगी. करीब दो साल में बनकर तैयार हुए एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर 16 जनवरी तक आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा, पर स्टेशन रोड व न्यू मार्केट फ्लाइओवर के लिए साल के अंतिम महीने तक का इंतजार करना पड़ा सकता है.
फ्लाइओवर का चक्र
पथ निर्माण विभाग ने यारपुर से लेकर करबिगहिया, चिरैयाटांड़, स्टेशन रोड व आर ब्लॉक फ्लाइओवर को जोड़ने की योजना बना रखी है. यह चक्र पूरा होने पर शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी. इस चक्र का काफी हिस्सा पूरा हो चुका है. नये साल में आर ब्लॉक-हार्डिंग रोड व आर ब्लॉक-यारपुर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य शुरू होने की भी उम्मीद है.
जाम से मिलेगी बड़ी राहत
एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर के शुरू होने पर एक्जीविशन रोड में जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. एग्जीबिशन रोड पर नवनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे आने-जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो जायेगी. कंकड़बाग जाने वाले वाहन के फ्लाइओवर से निकल जाने पर निचली सड़क पर दबाव घटेगा.
पूरे साल आयोजनों की धूम
प्रमंडलीय आयुक्त ने साल भर का इवेंट कैलेंडर किया तैयार
वर्ष 2016 में पूरे साल आयोजनों की धूम रहेगी. इस साल प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसको लेकर प्रमंडलीय कार्यालय ने इवेंट कैलेंडर तैयार किया है. इस कैलेंडर के तहत हर महीने कोई न कोई आयोजन होगा.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि बसंत के महीने में बिहार का मौसम खुशनुमा होता है. इसलिए फरवरी में बसंत उत्सव आयोजित करने का प्रस्ताव है. इसमें फूलों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, विभिन्न खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ डांस और ड्रामा का प्रदर्शन भी किया जायेगा.
मार्च 2016 में पाटलिपुत्र महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका खास मकसद होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बॉलीवुड के कुछ मशहूर लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. कुछ कार्यक्रम प्रतियोगिता स्तर की और कुछ कार्यक्रम प्रदर्शन स्तर पर आयोजित किये जायेंगे.
अप्रैल में ट्रेवल एवं टूरिज्म फेयर का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के नामी-गिरामी संस्थाएं जो कि पर्यटन से संबंधित हैं, उनको आमंत्रित किया जायेगा. इसका एक भाग होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग को स्टॉल लगाने का मौका दिया जायेगा.
इसका फायदा यह होगा कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा तथा बिहार के विभिन्न पर्यटन स्थलों से देशभर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को जानकारी मिलेगी. इसी महीने युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा, ताकि प्रदेश और बाहर के प्रदेशों से आये युवा विभिन्न तरह के गायन, वादन, पेंटिंग कम्पीटिशन, एलोकेशन, डिबेट इत्यादि में हिस्सा ले सकें. इसमें एक हिस्से में बुक फेयर, एजुकेशन फेयर, कैरियर काउंसेलिंग भी करायी जायेगी.
पटना इंटर स्कूल चैम्पियनशिप होगा. इसमें पटना के सभी प्रमुख प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं ( यथा डिबेट, पेंटिंग, क्विज, सांग, डांस इत्यादि) का आयोजित करायी जायेगी.
प्रदेश में विभिन्न प्रकार की कला है, लेकिन इसके प्रदर्शन के लिए उचित मंच नहीं मिल पाता है, जिस कारण बिहार की कई कला मृतप्राय हो रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए जून में शिल्पोत्सव में बिहार की शिल्प कलाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा तथा देश के विभिन्न राज्यों से शिल्पकारों को आमंत्रित किया जायेगा. इस महोत्सव में एक शिल्प ग्राम भी रहेगा, जिसमें प्रदर्शनी के अलावा शिल्पकार लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी कर सकेंगे.
दशहरा में बिहार की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विजयादशमी उत्सव मनाया जायेगा. इसमें बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
इसी दौरान फन एंड फूड फेयर करने का भी प्रस्ताव है. इसमें मनोरंजन के साथ-साथ बिहार तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों में खाये जाने और बनाये जाने वाली सामग्रियों का प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही हरेक वर्ग के लोगों के लिए भरपूर मनोरंजन की भी व्यवस्था की जायेगी. शरद ऋतु में ‘शरद उत्सव’ का भी आयोजन किया जायेगा. उचित समय देख कर पटना हाफ मैराथन का आयोजन कराया जायेगा.