कोई खायेगा लिट्टी-चोखा, कोई निबटायेगा विभागीय काम
पटना : नववर्ष का जश्न कई मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में मनायेंगे, तो कई अपने समर्थकों व शुभ चिंतकों के साथ लिट्टी-चोखा खा कर नव वर्ष की खुशियां मनायेंगे. कई मंत्री विभागीय कार्य में ही व्यस्त रहेंगे. अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ लिट्टी-चोखा खा कर नये साल का […]
पटना : नववर्ष का जश्न कई मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में मनायेंगे, तो कई अपने समर्थकों व शुभ चिंतकों के साथ लिट्टी-चोखा खा कर नव वर्ष की खुशियां मनायेंगे. कई मंत्री विभागीय कार्य में ही व्यस्त रहेंगे.
अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ लिट्टी-चोखा खा कर नये साल का अभिनंदन करेंगे. वे कल मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को नव वर्ष की बधाई देने जायेंगे.
कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम विभागीय कार्यों को ही निबटायेंगे. वे राजगीर में कैंप कर रहे हैं.खान भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी पटना में ही अपने लोगों के बीच नये साल का जश्न मनायेंगे और खान-भूतत्व विभाग के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
जल संसाधन मंत्री ललन सिंह पटना में ही नव वर्ष मनायेंगे. वे कहीं बाहर नहीं जा रहें. वे सीएम आवास और पार्टी कार्यालय भी जायेंगे तथा लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे.
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा दिल्ली में नववर्ष मनायेंगी. अल्प संख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर भी पटना में ही अपने आवास पर लोगों के बीच नये साल की खुशियां बांटेंगे. उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह भी नये साल का पहला दिन पटना में ही मनायेंगे. वे लोगों व उद्यमियों से भी मिलेंगे और नव वर्ष की भावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
वहीं पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह अपने गृह क्षेत्र में गरीबों के बीच कंबल बांटेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा साल नया हो या पुराना, हम लोगों के दुख दर्द के साथ रहते हैं. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नये साल के पहले दिन वे अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहेंगे.
पूर्व योजना के तहत अपने क्षेत्र के शादीपुर गांव में गरीबों के बीच कंबल बांटेंगे. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच ही रहेंगे. कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा कि नये साल में हम आम लोगों के बीच रहेंगे. मेरी कोशिश होगी कि नव वर्ष के मौके पर भी लोगों की परेशानी को दूर कर उन्हें खुशहाल करें.