नये साल में युवाओं के लिए खुलेगा रोजगार का पिटारा
बिहार लोक सेवा आयोग में 238 पदों के लिए अंगरेजी विषय का इंटरव्यू खत्म हो चुका है. विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 1,149 बैकलॉग पदों पर भी नये साल में शिक्षकों की बहाली की जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. 737 […]
बिहार लोक सेवा आयोग में 238 पदों के लिए अंगरेजी विषय का इंटरव्यू खत्म हो चुका है. विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 1,149 बैकलॉग पदों पर भी नये साल में शिक्षकों की बहाली की जायेगी.
बिहार लोक सेवा आयोग 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. 737 पदों के लिए पीटी परीक्षा में करीब 28 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं. उधर, जनवरी में ही राज्य कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय 3,616 पदों का रिजल्ट जारी करेगा. वहीं, इसके बाद जहां स्नातक स्तरीय पदों के लिए मेंस परीक्षा का आयोजन होगा.
वहीं शिक्षकों की नियुिक्त
12 हजार से ज्यादा इंटरस्तरीय पदों के लिए पीटी परीक्षा होगी. सितंबर 2014 से ही आवेदन लिये गये थे. सरकारी स्कूलों में भी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद 34,540 कोटि के 2,213 पदों पर वेतनमान वाले शिक्षक बहाल होंगे. विभाग ने एसएससी को रिक्तियां भेज दी है.
स्पेशल टीइटी
हाइ व प्लस टू स्कूलों के करीब 30 हजार पदों को भरने के लिए 2016 में विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) ली जायेगी. इसके साथ-साथ प्रारंभिक स्कूलों
(क्लास एक से आठ) में रिक्त करीब 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी फिर से आवेदन लिये जायेंगे.
इसके साथ-साथ सहकारिता विभाग में 5000 मैनेजर और क्लर्क की बहाली होगी, जबकि 7000 नर्सों की नियुक्ति भी नये साल में शुरू होगी. आपदा प्रबंधन विभाग भी एसडीआरएफ में 500 की बहाली करेगी.