शब से चौंकायेंगी रवीना
शब से चौंकायेंगी रवीनाबॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी आगामी फिल्म शब में अपनी अदाकारी से सबको चौंकानेवाली है. गौरतलब है कि फिल्म शब के निर्देशक ओनिर हैं. ओनिर का कहना है कि फिल्म देखनेवाले दर्शक रवीना की परफॉर्मेंस देखक चकित रह जायेंगे. शब में रवीना का रोल काफी खास बताया जा रहा है. […]
शब से चौंकायेंगी रवीनाबॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी आगामी फिल्म शब में अपनी अदाकारी से सबको चौंकानेवाली है. गौरतलब है कि फिल्म शब के निर्देशक ओनिर हैं. ओनिर का कहना है कि फिल्म देखनेवाले दर्शक रवीना की परफॉर्मेंस देखक चकित रह जायेंगे. शब में रवीना का रोल काफी खास बताया जा रहा है. आनिर फिल्म शब को रवीना की कमबैक फिल्म मानते हैं. उनका कहना है कि रवीना जबरदस्त अदाकारा है. फिल्म शब एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म की पटकथा भी ओनिर ने ही लिखी है. ओनिर का कहना है कि जब उन्होनें 14 साल पहले जब उन्होनें यह पटकथा लिखी थी, तो रवीना को ध्यान में रख कर ही लिखी थी.