मैं बहुत ही सामान्य हूं
मैं बहुत ही सामान्य हूंगायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि वह सुपरस्टार होने के बावजूद बहुत सामान्य व्यक्तिव वाली, जमीन से जुड़ी महिला हैं. रपट के मुताबिक, लोपेज ने से कहा, अभिनेत्रियों के बारे में बहुत-सी गलतफहमियां हैं, लेकिन मैं अपनी जिंदगी में समान्य हूं और जमीन से जुड़ी हूं. मुझे एक ऐसा व्यक्तित्व […]
मैं बहुत ही सामान्य हूंगायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि वह सुपरस्टार होने के बावजूद बहुत सामान्य व्यक्तिव वाली, जमीन से जुड़ी महिला हैं. रपट के मुताबिक, लोपेज ने से कहा, अभिनेत्रियों के बारे में बहुत-सी गलतफहमियां हैं, लेकिन मैं अपनी जिंदगी में समान्य हूं और जमीन से जुड़ी हूं. मुझे एक ऐसा व्यक्तित्व होने की खुशी है, जो परंपरा को तोड़ रही है. हम उस तरह का अभिनय नहीं कर सकते, जैसा हम 1950 के दशक में करते थे. महिलाएं बोल्ड और शक्तिशाली हैं और यह बात अब हमारी कला में स्पष्ट हो रही है.