22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ पूर्वे तीसरी बार बनेंगे राजद के प्रदेश अध्यक्ष

पटना. डाॅ रामचंद्र पूर्वे लगातार तीसरी बार राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. नामांकन की तिथि शुक्रवार को उनके खिलाफ कोई दूसरा नामांकन नहीं हुआ. शनिवार को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जायेगी. राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सतीश गुप्ता ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए […]

पटना. डाॅ रामचंद्र पूर्वे लगातार तीसरी बार राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. नामांकन की तिथि शुक्रवार को उनके खिलाफ कोई दूसरा नामांकन नहीं हुआ. शनिवार को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जायेगी. राजद के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सतीश गुप्ता ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो गयी.

इसके लिए निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन के समक्ष दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन और सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मदन शर्मा मौजूद थे. श्री गुप्ता ने बताया कि नामांकन करने की निर्घारित अवधि में एकमात्र व्यक्ति ने ही नामांकन दाखिल किया. जांच के बाद डॉ पूर्वे का नामांकन सही पाया गया.

नाम वापस लेने का समय समाप्त होने तक उनके द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया. अब श्री पूर्वे के अध्यक्ष बनने की विधिवत शनिवार को आयोजित राज्य परिषद की बैठक में की जायेगी. उन्होंने बताया कि डॉ पूर्वे के प्रथम नामांकन पत्र पर स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ अब्दुल गफूर, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम व चंद्रशेखर, विधायक भाई वीरेंद्र, प्रेमा चौधरी, निवर्तमान प्रधान महासचिव मुद्रिका सिंह यादव ओर पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव के हस्ताक्षर थे.

दूसरे सेट पत्र पर प्रस्तावक के रूप में विधान पार्षद राधा चरण साह, डॉ सुधांशु शेखर भास्कर, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता, भाई अरुण कुमार, पीके चौधरी, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, इ अशोक यादव, आनंद कुमार यादव उर्फ नंदू यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह और सुरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, सूर्यदेव राय, विधायक यदुवंश यादव, पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, कुमार राकेश रंजन, मो शमीम, उपेंद्र कुमार सिंह, बल्ली यादव, इ अशोक यादव, अरविंद कुमार उर्फ राजेश पाल, संजय यादव, संजीव यादव, प्रेम कुमार गुप्ता, सुनील यादव, संजीव कुमार मिश्रा, निरंजन चंद्रवंशी, आशीष कुमार सिन्हा, महताब आलम, मो इकबाल अहमद सहित कई जिलाध्यक्ष, राज्य परिषद के सदस्य एवं पार्टी के वरीष्ठ नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें