मई-जून में होगा जदयू का संगठनात्मक चुनाव
पटना. राजद के संगठनात्मक चुनाव के बाद अब जदयू का संगठनात्मक चुनाव भी इसी साल मई-जून महीने में होगा. पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनाव आयोग के पास इसी महीने इसकी सूचना दे देगा. इसमें जदयू बूथ स्तर से लेकर, पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर संगठन का नये सिरे से चुनाव होगा. सूत्रों की […]
पटना. राजद के संगठनात्मक चुनाव के बाद अब जदयू का संगठनात्मक चुनाव भी इसी साल मई-जून महीने में होगा. पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनाव आयोग के पास इसी महीने इसकी सूचना दे देगा. इसमें जदयू बूथ स्तर से लेकर, पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर संगठन का नये सिरे से चुनाव होगा.
सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कार्यकाल भी मई-जून में ही खत्म हो रहा है. संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के पद लेकर पंचायत स्तर तक के पदों के लिए जदयू नेता-कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जायेगी. संगठनात्मक चुनाव में जदयू के उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी समेत प्रकोष्ठों का चुनाव नये सिरे से हो सकेगा. 2014 में लोकसभा चुनाव के हार के बाद जदयू ने प्रदेश इकाई और प्रकोष्ठों को भंग कर दिया था व नये सिरे संगठन का पुनर्गठन किया था.