नये लुक में दिखेगा चौक थाना
पटना सिटी : 1902 में स्थापित चौक थाना नये लुक में दिखेगा़ इसके नये भवन का निर्माण कार्य जारी है. जनवरी, 2017 में होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव से पहले थाने का भवन बन कर तैयार हो जायेगा. बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से साढ़े तीन […]
पटना सिटी : 1902 में स्थापित चौक थाना नये लुक में दिखेगा़ इसके नये भवन का निर्माण कार्य जारी है. जनवरी, 2017 में होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव से पहले थाने का भवन बन कर तैयार हो जायेगा.
बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहा थाने का भवन तख्त साहिब की गुबंद की शैली में बनेगा. यह स्मार्ट व टूरिस्ट थाना के तौर पर सुविधाओं से लैस होगा. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सामने व कंगन घाट गुरुद्वारा जानेवाले मार्ग पर स्थित थाना परिसर का वर्तमान भवन जर्जर है. इसी भवन में अभी थाना संचालित हो रहा है.
पुलिसकर्मियों में दहशत बना रहता है. मालूम हो कि लगभग तीन साल पहले जर्जर पुलिस बैरक का हिस्सा गिर गया था.
भवन के सामने होगी बोरिंग
शताब्दी गुरुपर्व में जलापूर्ति व्यवस्था के लिए नयी बोरिंग कराने का निर्णय लिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि चौक थाना परिसर में निर्माणाधीन नये थाना भवन के बाहरी हिस्से में प्रवेश द्वार के साथ बोरिंग करायी जायेगी. इसके लिए नापी करा स्थल चयन किया गया है. अब विभाग को प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा. इसके बाद नयी बोरिंग का कार्य होगा.