बेटे को किया अधमरा, अब बेटी को उठाने की धमकी

फुलवारीशरीफ : आधा दर्जन बदमाशों ने टमटम पड़ाव के पास पेठिया बाजार निवासी शिवपूजन चौधरी के बेटे राजीव रंजन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जख्मी का इलाज चिंताजनक हालत में एक नर्सिंग होम के आइसीयू में चल रहा है. बदमाश अब पीड़ित के घर चढ़ कर केस करने पर बेटी को उठाने की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:57 AM
फुलवारीशरीफ : आधा दर्जन बदमाशों ने टमटम पड़ाव के पास पेठिया बाजार निवासी शिवपूजन चौधरी के बेटे राजीव रंजन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जख्मी का इलाज चिंताजनक हालत में एक नर्सिंग होम के आइसीयू में चल रहा है. बदमाश अब पीड़ित के घर चढ़ कर केस करने पर बेटी को उठाने की धमकी दे रहे हैं.
घर के दरवाजे पर फेंक दिया था युवक को
किराना दुकानदार शिवपूजन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात्र में उनके बेटे को बदमाशों ने टमटम पड़ाव मंदिर के पास पीट-पीट कर अधमरा कर घर के दरवाजे पर लाकर फेंक दिया था.
उन्होंने इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना में केस दर्ज कराया है. अब केस उठाने को लेकर बदमाश उनके घर पर आकर बेटी को उठाने की धमकी दे रहे हैं. एक तरफ बेटा आइसीयू में मौत से लड़ रहा है और अब बेटी को उठाने की धमकी से परिवार डरा- सहमा है. परिजनों के मुताबिक जहां पर राजीव को पीटा गया, वहां पहले कई लोगों की हत्या कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version