मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति के लिए बैठक कल

पटना: मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति के लिए प्रोन्नति समिति की बैठक मंगलवार को होगी. इस बैठक में 1983 बैच के आइएएस सुधीर कुमार राकेश और रामेश्वर सिंह के साथ-साथ 1984 बैच के अजय वी नायक को मुख्यसचिव के वेतनमान में प्रोन्नति मिलना तय है. बैठक में 1983 से 1986 बैच तक के अाइएएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 2:17 AM
पटना: मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति के लिए प्रोन्नति समिति की बैठक मंगलवार को होगी. इस बैठक में 1983 बैच के आइएएस सुधीर कुमार राकेश और रामेश्वर सिंह के साथ-साथ 1984 बैच के अजय वी नायक को मुख्यसचिव के वेतनमान में प्रोन्नति मिलना तय है. बैठक में 1983 से 1986 बैच तक के अाइएएस अधिकारियों की सूची तैयार की जायेगी.

इस सूची में कुल दस आइएएस के नाम शामिल हाेंगे. इनमें सुधीर कुमार राकेश, रामेश्वर सिंह, अजय वी नायक, शशि शेखर प्रसाद शर्मा(1985), अरुण कुमार सिंह(1985), त्रिपुरारि शरण(1985), लियान कुंगा(1985), रवि मित्तल(1986), इ एल एन एस बाला प्रसाद(1986) और संजीव कुमार सिन्हा (1986)शामिल होंगे.

फिलहाल शीर्ष वेतनमान में तीन पद रिक्त हैं. इसलिए प्रोन्नति समिति की बैठक में तैयार सूची से उपर के तीन अफसर, जिनमें 1983 बैच के सुधीर कुमार राकेश, रामेश्वर सिंह और 1984 बैच के अजय वी नायक को प्रोन्नति मिलेगी. शेष अफसरों को शीर्ष वेतनमान में पद खाली होने के साथ ही प्रोन्नति दी जायेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच आयुक्त रामेश्वर सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं. ऐसे में अप्रैल में 1985 बैच के शशि शेखर प्रसाद शर्मा को शीर्ष वेतनमान में प्रोन्नति मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version