पटना : रविवार को भी राजधानी कोहरे में लिपटी रही. उत्तरी-पश्चिमी हवा की रफ्तार अधिक होने से सुबह में ठंड अधिक लगी. लेकिन, धूप निकलने के बाद लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली. सुबह में घने कोहरे के बाद रात नौ बजे के बाद भी लोगों को हल्का कोहरा झेलना पड़ा. मौसम विज्ञान के अनुसार अगले 48 घंटे तक मौसम में अधिक बदलाव नहीं होगा. पर, प्रदेश के ज्यादातर इलाके कोहरे की चपेट में रहेंगे. कुछ स्थानों पर लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना होगा.
प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
स्थानीय स्तर पर वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण प्रदेश में घने कोहरा का प्रकोप जारी है. रविवार को भी राजधानी में सुबह दस बजे तक कोहरा छाया रहा. इस कारण कारण विजिबिलिटी 300 से 350 मीटर दर्ज की गयी. हालांकि, धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर सूबे में अगले तीन-चार दिनों में पड़ना शुरू होगा. इसके बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप थोड़ा बढ़ेगा.
गो एयर का विमान वापस लौटा दिल्ली
कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी दिखा. जेपी एयरपोर्ट पर सुबह से लेकर दोपहर 11:40 बजे तक कोई भी विमान लैंड नहीं कर सका. विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली से पटना आनेवाली गो एयर की विमान संख्या जी-8, 143 लैंड नहीं कर पाया. विमान सुबह साढ़े आठ बजे पटना पहुंच गयी थी. लेकिन, विजिबिलिटी कम होने के चलते लैंड नहीं कर पाया. नतीजन विमान को वापस दिल्ली भेजना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में विजिबिलिटी 110 के आसपास थी. हालांकि बाद में जैसे ही विजिबिलिटी में सुधार हुई, तो दोबारा विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. ऐसे में सात घंटे देरी से यात्री पटना पहुंचे.
ठंड के बीच आज से खुल जायेंगे स्कूल
पटना. विंटर वेकेशन के बाद सोमवार से राजधानी के अधिकतर स्कूल खुल जायेंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी निजी व सरकारी स्कूलों की टाइंमिंग सुबह नौ बजे के बाद होगी. सुबह में बढ़ते ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. सिर्फ संत माइकल स्कूल ने यूकेजी से दूसरी तक की कक्षाओं को बंद रखने की घोषणा की है. तीसरी से बाद की उनकी कक्षाएं सुबह नौ बजे के बाद से चलेंगी.