profilePicture

शहीदी पर्व पर अखंड पाठ शुरू

पटना सिटी: सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 338 वां त्रिदिवसीय शहीदी पर्व गुरुवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया. तख्त के वरीय मीत गं्रथी भाई बलदेव सिंह की देख-रेख में रखे गये अखंड पाठ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 7:39 AM

पटना सिटी: सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 338 वां त्रिदिवसीय शहीदी पर्व गुरुवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया.

तख्त के वरीय मीत गं्रथी भाई बलदेव सिंह की देख-रेख में रखे गये अखंड पाठ का समापन सात दिसंबर को होगा, उसी दिन शहीदी पर्व मनाया जायेगा. इसमें सजे विशेष दीवान में कथा-प्रवचन व भजन- कीर्तन के साथ अन्य धार्मिक आयोजन होंगे. इधर, पंजाब से बीबी भूपेंद्र सिंह व साहिब भाई मान सिंह के नेतृत्व तख्त साहिब पहुंचे डेढ़ हजार अखंड कीर्तनी जत्थों ने गुरुवार की सुबह चितकोहरा स्थित गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन किया. शाम में तख्त साहिब में अखंड कीर्तन किया.

दोपहर को जत्थों ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा की दर्शनयात्र की. अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से शहीदी पर्व की रात सात दिसंबर को तख्त साहिब में रैन सवाई(रात्रि जागरण) का आयोजन किया गया है. अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से शुक्रवार की सुबह गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा और शाम को बाल लीला गुरुद्वारा कीर्तन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version