पटना: विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के पुत्र ज्ञान प्रकाश से मारपीट व नस काटने के आरोप में निलंबित कोतवाली थाने के दारोगा ज्योति पुंज के पक्ष में बिहार पुलिस एसोसिएशन खड़ा हुआ है. एसोसिएशन ने ज्योति पुंज पर प्राथमिकी दर्ज करने व निलंबित करने की कार्रवाई का विरोध किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञान प्रकाश स्वयं कानून को तोड़ना चाहते थे.
दारोगा ज्योति पुंज ने यातायात नियम के तहत कानून पालन करने की सलाह दी, तो वे पुलिस से उलझ गये और पुलिस को धौंस देने लगे तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने लगे. ज्ञान प्रकाश कोतवाली थाने में शिकायत करने की बजाय घर चले गये तथा अपने राजनीतिक प्रभाव से झूठा मनगढ़ंत केस दर्ज करा कर दारोगा को निलंबित करा दिया. ऐसी घटना से पुलिस का मनोबल गिर रहा है. इससे पुलिस की कार्यक्षमता प्रभावित होगी तथा ऐसी परिस्थिति में कार्य करना मुश्किल होगा. उन्होंने मांग की है कि दारोगा का निलंबन वापस हो और घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाये.
विशेषाधिकार का दुरुपयोग : भाजपा
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के पुत्र ने अपने पिता के विशेषाधिकार का उपयोग कर पुलिस तंत्र के मनोबल को गिराया है. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर समशी व उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत ने कहीं. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से एफआइआर की गयी है. भाजपा नेताओं ने नेता पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग की है.