6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश से अधिक उनके पुत्र के पास संपत्ति

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के पास उनसे करीब चार गुना ज्यादा चल एवं अचल संपत्ति है. बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा तीन दिन पहले जारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश के अन्य मंत्रियों की गत वर्ष तक की चल एवं अचल संपत्ति में 64 वर्षीय नीतीश के पास […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के पास उनसे करीब चार गुना ज्यादा चल एवं अचल संपत्ति है. बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा तीन दिन पहले जारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश के अन्य मंत्रियों की गत वर्ष तक की चल एवं अचल संपत्ति में 64 वर्षीय नीतीश के पास नकद, बैंक खातों में जमा राशि तथा अन्य चल एवं अचल सम्पति करीब 60 लाख रुपये बतायी गयी है. जबकि उनके पुत्र निशांत की कुल संपत्ति 2.18 करोड़ रुपये है.

नीतीश द्वारा गत 22 दिसंबर को जारी की गयी संपत्ति के ब्यूरो के अनुसार उनके पास 644000 रुपये की देनदारी है जबकि उनके पुत्र निशांत के पास कोई देनदारी नहीं है. नीतीश ने अपने संपत्ति ब्योरे में अपने पास केवल 40566 रुपये नकद तथा उनके पुत्र के पास 7034 रुपये नकद होने का जिक्र किया है. मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2015 के दौरान अपनी घोषित की गयी संपत्ति में नीतीश के पुत्र के पास अपने पिता की तुलना में अधिक चल एवं अचल संपत्ति है. नीतीश की चल संपत्ति जहां मात्र 18 लाख 97 हजार 634 है. वहीं उनके पुत्र की चल संपत्ति 94 लाख 8 हजार 322 रुपये की है.

इसी प्रकार से नीतीश के पास जहां 40 लाख रुपये का भूखंड और अन्य अचल संपत्ति है. वहीं उनके पुत्र के पास करीब 1.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जो कि पथ निर्माण मंत्री भी हैं, ने अपनी चल एवं अचल संपत्ति क्रमश: 22.55 लाख रुपये एवं 91.52 लाख रुपये तथा 5.38 लाख रुपये का निवेश दर्शाया है. तेजस्वी के बड़े भाई एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बैंक खाते में 4.56 लाख रुपये, 25.10 लाख रुपये का शेयर में निवेश तथा 79.27 लाख रुपये की अचल संपत्ति दर्शायी है.

लालू के छोटे पुत्र के पास कोई वाहन नहीं है जबकि उनके बड़े पुत्र के पास 29.43 लाख रुपये की एक बीएमडब्लू तथा 15.46 लाख रुपये की एक मोटरसाइकिल है. नीतीश मंत्रिमंडल में सबसे धनी मंत्री जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हैं जिनके पास कुल 4.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिनमें 37.7 लाख रुपये चल संपत्ति एवं 4.01 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2010 से स्वयं और अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के लिए अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक करार दिया था. नीतीश के साथ-साथ जदयू के 17 अन्य मंत्रियों ने भी आज साल 2013 के अंत तक की अपनी-अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें