पटना : शिक्षक की गोली मारकर हत्या, वार्ड पार्षद का पति हिरासत में
पटना : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने देर रात पेशे से शिक्षक मधुसूहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के साथ ही बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में वार्ड पार्षद के पति को हिरासत में लिया है. राजधानी स्थित बुद्धा कॉलोनी के राजापुर पुल […]
पटना : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने देर रात पेशे से शिक्षक मधुसूहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के साथ ही बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में वार्ड पार्षद के पति को हिरासत में लिया है. राजधानी स्थित बुद्धा कॉलोनी के राजापुर पुल के पास शिक्षक को गोली मारी गयी. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक बुद्धा कॉलोनी के राजापुर भट्ठा के पास 52 वर्षीय शिक्षक मधुसूदन सिंह की रविवार रात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जांचमेंजुटी पुलिसकेमुताबिक वारदात की पृष्ठभूमि में जमीन का विवाद है. घर लौटने के दौरान मधुसूदन सिंह पर गोली चलायी गयी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैऔर हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.