20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को नयी पहचान देंगी ये इमारतें

पटना : वर्ष 2016 भव्य और अपने-आप में अनूठे भवनों के लिए भी खास होगा. कई ऐसे भवन इस साल बन कर तैयार हो जायेंगे, जो न केवल बिहार के लिए गौरव होंगे, बल्कि उनका सीधा सरोकार लोगों से होगा. इस वर्ष बिहार विधानसभा के भी अपने नये भवन में शिफ्ट हो जाने की पूरी […]

पटना : वर्ष 2016 भव्य और अपने-आप में अनूठे भवनों के लिए भी खास होगा. कई ऐसे भवन इस साल बन कर तैयार हो जायेंगे, जो न केवल बिहार के लिए गौरव होंगे, बल्कि उनका सीधा सरोकार लोगों से होगा. इस वर्ष बिहार विधानसभा के भी अपने नये भवन में शिफ्ट हो जाने की पूरी उम्मीद है. इसका निर्माण संसद भवन के तर्ज पर हो रहा है. इसी तरह बिहार म्यूजियम की सभी गैलरी बनकर तैयार हो जायेगी. इसके माध्यम से बिहार के इतिहास को पूरी दुनिया जानेगी. रोजगार और प्रशिक्षण की सभी सूचनाओं को नियोजन भवन के रूप में एक प्लेटफॉर्म मिल जायेगा. गया में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. नये सत्र में यहां पढ़ाई शुरू हो जायेगी.

विधानसभा भवन : इस साल तैयार हो जायेगा नया भवन
बिहार विधानसभा का नया भवन इस वर्ष बनकर तैयार हो जायेगा. इस भवन को संसद भवन की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें सभी विभाग के मंत्रियों के लिए कक्ष होंगे. मंत्री वहीं से अपने विभाग का संचालन कर सकते हैं. नये भवन को बनाने में करीब 362 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. विधानसभा भवन का सामने वाला हिस्सा बिल्कुल संसद भवन की तरह लगेगा. इस भवन को 2013 में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन वन और पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी नहीं लेने से महीनों काम रुका रहा. मार्च तक इस भवन के बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. अगर सब कुछ ठीक रहा तब 16वीं विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र नये भवन में होगा. विस्तारीकरण के बाद बिहार विधानमंडल और राज्य सचिवालय सीधे जुड़ जायेंगे.

~ 362 करोड़ है लागत
खासियत : –
– विस भवन का सामने वाला हिस्सा संसद भवन की तरह
– सभी मंत्रियों का कार्यालाय होगा नये भवन में
– विधानसभा का पुराना भवन हेरिटेज भवन की तरह रहेगा

नियोजन भवन : रोजगार से जुड़े सभी दफ्तर इसी भवन में
राजधानीके चंद सुंदर सरकारी भवनों में एक नियोजन भवन में श्रम संसाधन विभाग के सभी कार्यालय होंगे. आयकर गोलंबर के पास इस भवन में आनेवाले महीनों में सचिवालय स्तर का कार्यालय छोड़कर सभी कार्यालय शिफ्ट कर दिया जायेगा. विभाग के दोनों विंग प्रशिक्षण व नियोजन के अलावा विभाग से संबंधित आयोग, श्रमायुक्त व अन्य कार्यालय होगा. इस भवन के निर्माण में करीब 93 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. नियोजन भवन छह तल्ले का है. इसका मुख्य आकर्षण इसके मेहराब और विशाल गुंबज हैं. प्रवेश द्वार के पास सुविधाजनक प्रोमोनॉड भी तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य विभिन्न कार्यालयों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्यस्थल उपलब्ध कराना है. भवन 2.46 एकड़ परिसर में 23 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है.

~ 93 करोड़ है लागत
खासियत :-
– नियोजन-प्रशिक्षण से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध हाेंगी
– कैट का राज्य कार्यालय भी यहीं स्थापित होगा
– बाल श्रम आयोग का दफ्तर इसी भावन में शिफ्ट होगा

बिहार म्यूजियम : बिहार की गौरव गाथा बतायेंगी गैलरियां
सात अगस्त, 2015 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार म्यूजियम का उद्घाटन किया था. लेकिन उस समय यह पूरी तरह तैयार नहीं था. इस वर्ष इस संग्रहालय की सभी गैलरियां बनकर तैयार हो जायेंगी. इस संग्रहालय को बनाने में करीब 530 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 13 एकड़ में बन रहे इस संग्रहालय के लिए उपनिवेशकाल के छह भवनों को तोड़ा गया था. इस संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य भारत की सभ्यता, संस्कृति और उप महादेश के इतिहास में बिहार के महत्व को बताना है. इस संग्रहालय में प्राचीन मगध साम्राज्य की उपलब्धियों को दर्शाया जायेगा. बिहार की गौरवगाथा से लोग रू-ब-रू होंगे.
नये संग्रहालय में बच्चों को इतिहास से रू-ब-रू कराने और मनोरंजन के लिए अलग सेगैलरी होगी. इसका भवन काफी भव्य है.

~ 530 करोड़ है लागत
खासियत :-
– जापान के फर्म ने बनायी है संग्रहालय की डिजाइन
– वर्ष 2011 में नया संग्रहालय बनाने का हुआ था फैसला
– कनाडा का फर्म इस प्रोजेक्ट में है कनसल्टेंट

केंद्रीय विवि : सात में तीन भवन जुलाई तक हो जायेंगे तैयार
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसकी सात बिल्डिंगों में से तीन का निर्माण जुलाई, 2016 तक पूरा होने की उम्मीद है. सीयूएसबी के कुल पति (प्राेफेसर) हरीशचंद्र सिंह राठाैर लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते हैं. सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि 54 कराेड़ की लागत से चहारदीवारी व 152 कराेड़ की लागत से सातों बिल्डिंग्स का निर्माण कराया जाना है. परिसर में प्रशासनिक भवन,
लेक्चर भवन, बायोलॉजि कल भवन, हॉस्टल व पार्क का निर्माण चल रहा है. जुलाई 2016 में सीयूएसबी प्रशासकीय कामकाज, हॉस्टल व स्टडी नये कैंपस में चलने लगेगा. फिलहाल यह केंद्रीय विवि गया में महेश सिंह यादव के कॉलेज के कैंपस में चल रहा है.

~ 206 करोड़ है लागत
खासियत :-
-गया के पंचाननपुर में बन रहा है विश्वविद्यालय का अपना भवन
– सीयूबी का कैंपस 300 एकड़ में
– वीसी व कुलसचिव फिलहाल पटना कैंपस में बैठते हैं

इस साल ये भी होंगे तैयार

– 683 करोड़ की लागत से डॉ कलाम कृषि कॉलेज
– 191 पंचायत सरकार भवन भी हो जायेंगे तैयार
– 38 जहलों के सभी अंचलों में बन रहा डाटा केंद्र
-32 बेहतरीन पशु अस्पताल मार्च तक तैयार होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें