पठानकोट आतंकी हमले में बिहार का जवान शहीद
पटना: पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन सेना का ऑपरेशन अंतिम दौर पर पहुंच चुका है. इसी बीच आतंकी हमले में बिहार केएक जवान के शहीद होने की सूचना है. आतंकी से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अजीत ठाकुर सीतामढ़ी जिले के पुपरी के बलहा के रहने वाले […]
पटना: पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन सेना का ऑपरेशन अंतिम दौर पर पहुंच चुका है. इसी बीच आतंकी हमले में बिहार केएक जवान के शहीद होने की सूचना है. आतंकी से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अजीत ठाकुर सीतामढ़ी जिले के पुपरी के बलहा के रहने वाले थे.
इससे पहले एनएसजी के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया है. साथ ही दो आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती.