इंटक नेता आरएस पाठक का निधन

पटना : मजदूर नेता आरएस पाठक का सोमवार को पटना के रूबन अस्पताल में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. आरा जिला के अंधारी ग्राम के निवासी आरएस पाठक का कार्यक्षेत्र पलामू जिले के भवनाथपुर माइन्स रहा है. इंटक में रहते हुए भी मजदूरों के हक की लडाई लड़ी. आरएस पाठक स्वतंत्रता सेनानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:29 AM
पटना : मजदूर नेता आरएस पाठक का सोमवार को पटना के रूबन अस्पताल में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. आरा जिला के अंधारी ग्राम के निवासी आरएस पाठक का कार्यक्षेत्र पलामू जिले के भवनाथपुर माइन्स रहा है. इंटक में रहते हुए भी मजदूरों के हक की लडाई लड़ी.
आरएस पाठक स्वतंत्रता सेनानी विन्देश्वरी पाठक के सुपुत्र थे. आरएस पाठक के चार पुत्र हैं रवींद्र पाठक, अरविन्द पाठक, देवेन्द्र पाठक एवं राजेंद्र पाठक. उधर, शिक्षा मंत्री डाॅ. अशोक चौधरी ने इंटक नेता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.

Next Article

Exit mobile version